शहर में चलनेवाले अवैध धंधों को तुरंत किया जाए बंद

शहर युवक कांग्रेस ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

* पुलिस आयुक्तालय के सामने किया तीव्र प्रदर्शन
अमरावती/दि.6- विगत एक माह से अमरावती शहर में अपराधिक घटनाएं काफी अधिक बढ गई है. जिसके तहत जहां एक ओर एमडी ड्रग्ज, गांजा व चायना चाकू की विक्री धडल्ले के साथ चल रही है. वहीं शहर में बडे पैमाने पर जुआ अड्डे भी खुल रहे है और इन तमाम अवैध धंधों की वजह से शहर के सामाजिक स्वास्थ पर गंभीर परिणाम हो रहा है. साथ ही शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को भी खतरे में कहा जा सकता है. अत: शहर में चलनेवाले सभी तरह के अवैध धंधों को तुरंत बंद कराया जाना चाहिए, इस आशय की मांग का ज्ञापन शहर युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया को सौंपा गया. सीपी चावरिया को ज्ञापन सौंपने के साथ ही युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन भी किया.
इस समय युवक कांग्रेस पदाधिकारियों का यह भी कहना रहा कि, विगत एक माह के दौरान अमरावती शहर पुलिस के दो कर्मचारियों की दिनदहाडे हत्या हुई है, जिससे अपराधियों के हौसले काफी अधिक बुलंद है. यही वजह है कि, अवैध जुआ अड्डे की प्रतिस्पर्धा के चलते एक विधायक के घर के सामने चाकूबाजी करने का दुस्साहस भी अपराधियों में पैदा हो रहा है. जिसके चलते अमरावती शहर धीरे-धीरे क्राईम कैपिटल बनता जा रहा है. साथ ही साथ कई गंभीर किस्म के अपराधों में नाबालिगों का भी सहभाग दिखाई दे रहा है. ऐसे में बेहद जरुरी हो चला है कि, अमरावती शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने हेतु प्रभावी उपाय किए जाने चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष वैभव देशमुख सहित समीर जवंजाल, सागर कलाने, अनिकेत ढेंगले, आशीष यादव, संकेत साहू, मोहीत भेंडे, शुभम बांबल, धनंजय बोबडे, संकेत भेंडे, कृणाल गावंडे, श्रेयस धर्माले, कौस्तुभ देशमुख, केदार भेंडे, चैतन्य गायकवाड, ओम कुबडे, वेदांत केने, अमेय देशमुख व आकाश गेडाम आदि उपस्थित थे.

Back to top button