विजय कॉलोनी-सौरभ कॉलोनी मनपा उद्यान में 300 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई
पर्यावरणीय अपराध पर अब तक सीमित कार्रवाई

अमरावती/दि.7 – विजय कॉलोनी एवं सौरभ कॉलोनी स्थित अमरावती मनपा उद्यान में 8 दिसंबर 2024 को हुई अवैध वृक्ष कटाई की घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा तीव्र असंतोष व्याप्त हैं. इस गंभीर पर्यावरणीय अपराध में 2017 व 2018 में विकसित सम्पूर्ण मियावाकी वृक्षारोपण (300 से अधिक पेड़) को एक ही दिन में पूरी तरह से काट दिया गया. इसके बावजूद, मनपा के उद्यान विभाग ने केवल 5 पेड़ों को मान्यता दी और ठेकेदार पर मात्र 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया, जो कि इस घटना की गंभीरता के सामने अत्यंत नगण्य है.
गौरतलब है कि सूचना का अधिकार के अंतर्गत प्राप्त दस्तावेजों में स्वयं मनपा के उद्यान विभाग ने यह स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है कि मियावाकी वृक्षारोपण पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है. इसके बावजूद अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई है. इस विषय में पहले ही दो शिकायतें मनपा को दी जा चुकी हैं. आज गुरूवार 7 अगस्त को स्थानीय नागरिक गणेश अनसाने एवं किशोर देशमुख द्वारा तीसरी बार लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.
* नागरिकों की मांग
– घटना की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की जाए.
– नष्ट किए गए वृक्षों की पूरी गणना और सत्यापन हो.
– जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदारों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.
-नए वृक्षारोपण और पर्यावरणीय पुनर्स्थापना की योजना सार्वजनिक की जाए.





