गोवा से आ रही एक करोड रुपए की अवैध विदेशी शराब जब्त
कल्याण राज्य उत्पादन शुल्क उडन दस्ते की भिवंडी बायपास पर बडी कार्रवाई

मुंबई/दि.18- महाराष्ट्र में मनपा चुनाव बिगूल बज गया हैं. आगामी 15 जनवरी को मनपा के चुनाव के लिए मतदान होनेवाला है. वहीं दूसरी तरफ इस वर्ष को विदाई देने के लिए होनेवाली थर्टी फर्स्ट की पार्टी की जोरदार तैयारी शुरू हुई दिखाई देती है. इस पृष्ठभूमि पर अब राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने अवैध शराब तस्करों पर लगाम कसना शुरू कर दिया हैं. कल्याण उत्पादन शुल्क उडन दस्ते ने भिवंडी बायपास पर बडी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में गोवा से महाराष्ट्र में अवैध रूप से लाए गए विदेशी शराब के कटेनर को जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में कुल 1 करोड 6 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है. इस कारण आंतरराज्यीय शराब तस्करों के बडे रैकेट का पर्दाफाश होने की संभावना दर्शायी जा रही हैं.
महाराष्ट्र की तुलना में गोवा में शराब पर टैक्स कम रहने से वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जाती है. कल्याण उडन दस्ते को गोपनीय जानकारी मिली थी कि एक बडे कंटेनर से विदेशी शराब की बडी खेप भिवंडी बायपास मार्ग से मुंबई की दिशा में रवाना होनेवाली हैं. इस जानकारी के आधार पर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के दल द्बारा भिवंडी बायपास परिसर में जाल बिछाया गया. उस समय उन्हें एमएच 04/ जी 4411 क्रमांक का 6 चक्कोवाला कंटेनर भिवंडी बायपास मार्ग से मुंबई और उपनगर की दिशा में जाता रहने की जानकारी सामने आयी. इस जानकारी के आधार पर दल ने जाल बिछाकर संदेहास्पद कंटेनर दिखाई देते ही उसे रोकने की चेतावनी दी. शुरूआत में चालक में भागने का प्रयास किया. लेकिन सतर्क दल ने उसे रोक लिया.
* 1 करोड से अधिक मूल्य का माल जब्त
इस कंटेनर की तलाशी लेने पर शुरूआत में उसमें कुछ घरेलू सामान और खाली बॉक्स दिखाई दिए. लेकिन बाद में गहन जांच करने पर भितर विदेशी शराब के 712 बॉक्स छिपाकर रखने का पता चला. इस शराब की किमत 70 लाख रुपए रहने की जानकारी सामने आयी हैं. इस अवसर पर 30 लाख रुपए का कंटेनर और मोबाईल भी जब्त कर लिया गया. इस कारण कार्रवाई में करीबन 1 करोड रुपए से अधिक मूल्य का माल जब्त किया गया. चालक आसीफ खान को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर पता चला की चुनाव अवधि में और 31 दिसंबर के लिए शराब की मांग बढती है. इसी का फायदा लेकर गोवा से कम दामों की शराब महाराष्ट्र में महंगे भाव में बेचने की यह साजीश थी. शासन के लाखों रुपए का राजस्व डूबाकर यह तस्करी की जा रही थी, ऐसी जानकारी आसीफ खान ने पुलिस को दी.





