एमपी से अमरावती आ रहा लाखो रुपए का अवैध गुटखा जब्त

शिरजगांव कसबा पुलिस की बोदड टी पॉइंट पर कार्रवाई

* एक आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
अमरावती/दि.20- मध्यप्रदेश से करजगांव की तरफ भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा आने की जानकारी मिलने पर सिरजगांव कसबा पुलिस के दल ने नाकाबंदी कर चार पहिया वाहन रोककर कुल 8 लाख 44 हजार रुपए का माल जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम करजगांव निवासी शेख तौफिक शेख रफिक (25) हैं.
जानकारी के मुताबिक शिरजगांव कसबा के थानेदार महेंद्र गवई, हेड कांस्टेबल अमोल कपले, मोहीत चौधरी, अजय कुमरे, राजेंद्र घुले, वैभव मांडवगणे, योगेश राखोडे, दिनेश धर्मे, योगेश बर्वे, के दल को जानकारी मिली थी कि मध्यप्रदेश राज्य के करजगांव में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखे की खेप आने वाली है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने बोदड टी पॉईंट पर नाकाबंदी कर एक चार पहिया वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली तब उसने प्लास्टिक के बोरो में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा बरामद हुआ. इसमें हॉट प्रिमीयम पान मसाला, एच-5 प्रिमीयम सुगंधित तंबाखू, पान पराग पान मसाला, विमल पान मसाला, वी-1 सुगंधित तंबाखु, विमल, पान बहार मसाला बरामद हुआ. इस माल की किमत 3 लाख 34 हजार 750 रुपए हैं. पुलिस ने गुटखा और वैगनर कार क्रमांक एमएच 27/ डीयू 9673 समेत कुल 8 लाख 44 हजार 750 रूपए का माल जब्त कर लिया हैं. आरोपी चालक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

Back to top button