अवैध शराब का जखीरा पकडा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – भातकुली पुलिस थाना अंतर्गत पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष पथक द्वारा इंदिरा नगर परिसर में छापा मारकर नकुल दंदे व अवधूत दंदे के घर से शराब की ३८४ बोतलें बरामद की गई. बरामद माल का मूल्य १७ हजार ६९० रूपये बताया गया है. जप्ती की कार्रवाई के बाद भातकुली थाना पुलिस को मामले की इतिल्ला देते हुए दोनों आरोपी उनके सुपुर्द किये गये.

Back to top button