चिचखेडा में हजारों रुपए का अवैध सागवान पकडा
परतवाडा वन्यजीव विभाग की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

चिखलदरा /दि.6 – परतवाडा वन्यजीव विभाग अंतर्गत आनेवाले चिचखेडा में वन अधिकारी के दल ने 76 हजार रुपए मूल्य का अवैध सागवान पकडकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवराज अशोक अंजनरे (36) है.
आरोपी शिवराज अंजनरे के घर में अवैध सागवान रहने की गोपनिय जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने उसके घर पर छापा मारा तब करिबन 0.835 अवैध सागवान बरामद हुआ. इस सागवान को जब्त कर शिवराज को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही घटनास्थल पर लकडा तोडने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले उपकरण भी जब्त किए गए है. इस प्रकरण में आरोपी पर भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई वनसंरक्षक अशोक रैधे, उपवनसंरक्षक वैभव सांगिलगी, सहायक वनसंरक्षक राजेश गोंडविलकर, अनंत नायरे व वनपरिक्षेत्र अधिकारी स्वप्निल वाडे के मार्गदर्शन में की गई. यह पूरी कार्रवाई चिखलदरा पुलिस की सहायता से की गई. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.





