बाइक से अवैध शराब की तस्करी पकडी

59 हजार के माल के साथ 2 गिरफ्तार

अमरावती/ दि. 23 – पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशाल आनंद ने त्यौहारों को देखते हुए अवैध शराब और धंधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं. जिससे 22 अगस्त को सरफापुर फाटा पर नाकाबंदी कर कारंजा बहिरम से बाइक पर आ रहे दो आरोपियों अक्षय डोमू धुर्वे और गुड्डू लच्छु सलामे को पकडा. दोनों भैसदेही तहसील के रहनेवाले हैं. आरोपियों से काले ट्यूब सेे अवैध शराब और बजाज कंपनी की बाइक तथा मोबाइल हैंडसेट 59 हजार का मुद्देमाल जब्त किया गया. उसी प्रकार संबंधित धाराओं के तहत शिरजगांव कसबा थाने मेंं अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई सपोनी महेन्द्र गवई, अमंलदार – भारत कोहले, अर्जुन परिहार, सुमेध इंगले, महिला अमंलदार जया मेहरे, ममता ईसल, श्रेया कवठेकर, सैनिक शेषराव पारीसे, विनोद नागापुरे आदि ने की.

 

Back to top button