आईएमए की कल हडताल
जिले के 1100 डॉक्टर होंगे शामिल

* होमियोपैथ को एलोपैथी प्रैक्टिस का कडा विरोध
अमरावती/ दि. 17-इंडियन मेडिकल असो. आईएमए में सीसीएमपी मुद्दे पर आखिरकार अपना रूख कडा करते हुए कल 18 सितंबर को एक दिवसीय सांकेतिक हडताल का ऐलान कर दिया. अमरावती आयएमए की सचिव डॉ. राधा सावदेकर ने अमरावती मंडल को बताया कि कल दोपहर डॉक्टर्स प्रदर्शन भी करेंगे. जिले के 1100 से अधिक आईएमए सभासद हडताल में सहभागी होने का दावा कर उन्होंने कहा कि जिले के सैकडों अस्पताल, क्लीनिक कल बंद रहेंगे. सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि यह हडताल आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संतोष कदम के ऐलान के अनुसार 24 घंटे की रहेगी. हडताल 18 सितंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी.
उल्लेखनीय है कि इंडियन मेडिकल असो. ने राज्य सरकार के गत 11 जुलाई के परिपत्रक का निषेध किया है. यह परिपत्रक होमियोपैथी डॉक्टर्स को 6 महीने का सीसीएमपी अभ्यासक्रम पूर्ण करने पर महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल में पंजीयन और प्रैक्टीस का अधिकार देता हैं. आईएमए ने गत 5 सितंबर के परिपत्रक को रद्द करने, हाईकोर्ट का निर्णय आने तक कोई क्रियान्वयन न करने एवं आधुनिक चिकित्सा पध्दति की पवित्रता एवं मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांगे राज्य सरकार के सामने रखी है.
क्या है कहना आईएमए का
आईएमए का कहना है कि राज्य के फैसले से मरीजों की सुरक्षा को गंंभीर खतरा होगा. आधुनिक चिकित्सा शिक्षा और व्यवसाय की गुणवत्ता कम होगी. एनएमसी और एमएमसी के कानून का उल्लंघन होगा, अपूर्ण प्रशिक्षित डॉक्टर्स मरीजों पर उपचार करेंगे तो सीधे उनकी जान से खिलवाड रहेगा. आईएमए के प्रतिनिधि मुंबई में आजाद मैदान से मोर्चा निकालेंगे और बेमियादी भूख हडताल भी करने की चेतावनी दी है.





