बालाजी प्लॉट में भूजल स्तर बढाने कल्पक प्रयास
सुनील सहस्त्रबुध्दे ने पानी रोको पानी बचाओ

* कल्पना की साकार
अमरावती/ दि. 19– सीमेंट की सडकों के कारण जमीन में बारिश का पानी नहीं जा रहा है. इसके कारण अनेक भागों का भूजलस्तर तेजी से घटता जा रहा. शहर का बालाजी प्लॉट भी ऐसा ही एरिया है. जहां कुएं, नलकूप और निजी बोर सभी भूजल स्तर गिरावट से त्रस्त हो गये. ऐसे में स्वयं पेशे से इंजीनियर सुनील सहस्त्रबुध्दे ने पानी रोके, पानी बचाए का कल्पना पूर्ण प्रयोग शुरू किया है. इससे जमीन का पानी का लेवल निश्चित ही बढने की संभावना बालाजी प्लाट निवासियों ने व्यक्त की है.
जेसीबी लाकर करवाया काम
बालाजी प्लॉट निवासियों ने बताया कि गत 40 वर्षो में इस बार क्षेत्र में कुओं का जलस्तर सर्वाधिक नीचे चला गया. घटते जलस्तर पर सभी चिंता जताते. उपाय के बारे में सोचनेवाले गिनती के लोग हैं. ऐसे में सुनील सहस्त्रबुध्दे से चर्चा करते ही उन्होंने बारिश का बह जानेवाला पानी जमीन में डालने की युक्ति सुझाई. इतना ही नहीं तो सीताराम दास बाबा मंदिर के पास स्थित मैदान में नालियों की खुदाई करवाई. जेसीबी बुलाकर काम करवाया.् फलस्वरूप बारिश का पानी अब इन नालियों की सहायता से जमीन में डाला जा रहा है. जमीन यह पानी तेजी से सोख रही है. मुकुल पाटिल ने जेसीबी उपलब्श करवाया. सहस्त्रबुध्दे ने पूरे दिन खडे रहकर काम करवाया. जिससे अब सीमेंट की सडकों से बहकर पानी इन नालियों में और वहां से चर में जा रहा है. पानी रोको, पानी बचाओ की इस कल्पना से लाखों लीटर पानी खराब होेने से, बह जाने से बचाया जा रहा है. उन्हें विश्वास है कि क्षेत्र में भूजल स्तर बढेगा.





