अभिनंदन हाईट्स के लोकार्पण पर अपार खुशी
सहकारिता से बढ रहे समृध्दि की ओर

* अध्यक्ष एड. विजय बोथरा का कहना
* अमरावती मंडल से विशेष वार्तालाप
* बतलाई बैंक की खूबियां और सम्मान सहित सेवा का घोष वाक्य
अमरावती/ दि. 29-सहकारिता क्षेत्र में जिले की नंबर वन अभिनंदन को- ऑपरेटिव बैंक के ढाई दशकों से सफल- सुघड अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने कहा कि सहकारिता से बैंक और उससे जुडे सभी समृध्दि की ओर से अग्रसर है. अभिनंदन हाईट्स अर्थात बैंक के अपने वास्तु के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हस्ते लोकार्पण की पूर्व संध्या अपार खुशी व्यक्त करते हुए बोथरा ने कहा कि हर समय जिम्मेदारी का अहसास उन्हें और सभी को है. किंतु अपने साथ- साथ खातेधारकों, कारोबारियों और सभी के विकास, समृध्दि की ओर बढते कदमों से अधिक प्रसन्नता मिलती है. अमरावती मंडल से विशेष बातचीत में एड. बोथरा ने बताया कि समय के साथ कदम ताल करने में बैंक ने हमेशा विश्वास रखा है. आगे भी यह निरंतर जारी रहेगा.
बैंक की स्थापना
अभिनंदन बैंक की स्थापना 24 अक्तूबर 1998 को की गई थी. अध्यक्ष एड. बोथरा ने बताया कि प्रथम दिन से ही सेवा, संचय, प्रगति का मूलमंत्र लेकर चल रहे हैं. इसी कारण आज बैंक और उसके सभी खातेधारक और ग्राहक प्रगति पर हैं. बैंक ने सामाजिक क्षेत्र में भी हाथ बंटाया है. जिससे अधिक खुशी होती है.
पहले दिन से संगणकीकृत
अध्यक्ष विजय बोथरा ने बताया कि प्रभात टॉकीज के पास अभिनंदन बैंक का कामकाज शुरू करते समय कम्प्यूटर का दौर रहने से पहले दिन से ही कामकाज संगणकीकृत रखा गया है. जिसका बैंकिंग में बडा लाभ मिला. खातेधारकों, ग्राहकों को भी इससे सुविधा प्राप्त हुई है. सहकारिता क्षेत्र में प्रथम दिवस से संगणकीकृत शाखा के साथ काम काज शुरू करनेवाली अभिनंदन बैंक कह सकते हैं कि अग्रणी है.
आज 627 करोड का कामकाज
सतत सफलतापूर्वक बैंक का नेतृत्व संभाल रहे एड. विजय बोथरा ने बताया कि आज अभिनंदन का कारोबार 627 करोड रूपए को पार कर गया है. बैंक के पास 373 करोड से अधिक डिपॉजिट हैं. करीब 254 करोड के ऋण वितरित किए गये हैं. इसके बावजूद बैंक का ग्रॉस एनपीए केवल 0.14 हैं. एनपीए कम रहना किसी भी बैंक की पारदर्शिता और तत्पर सेवा का परिचायक होता हैं. उन्होंने बताया कि बैंक का सीडी रेशो 68 प्रतिशत से अधिक है. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में 5 करोड 70 लाख लाभ अर्जित किया है.
सभी का योगदान
अध्यक्ष विजय बोथरा अपनी साफगोई किंतु विनम्रता के कारण प्रसिध्द और लोकप्रिय हैं. उन्होंने कहा कि बैंक की आज की सफलता और सुचारू कामकाज के लिए समस्त संचालक मंडल और सभी सहयोगी अधिकारीगण एवं अमरावती के बैंक के सभी खातेधारक, ग्राहक, शेयर धारक का योगदान है. उन्होंने बताया कि सभी निर्णय सर्वसम्मति से किए जाते हैं. जिससे भी बैंक प्रगति पथ पर अग्रसर हैं. आज बैंक की नागपुर सहित जिले में 10 शाखाएं कार्यरत हैं. सभी शाखाएं आधुनिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवा रही है.
आर्थिक नियोजन, उत्कृष्ट सेवा
अध्यक्ष बोथरा के अनुसार अभिनंदन बैंक को- आपरेटिव सेक्टर की रहने के बावजूद नई सोच और विचारधारा पर सदैव कार्य करती आयी है. इसीलिए राष्ट्रीयकृत बैंक समान सभी आधुनिक सेवा सुविधाए देते हुए सहकारिता से समृध्दि की ओर कदम बढा रही है. अपने ग्राहकों और खातेधारकों को एटीएम, पॉस, सीटीएस, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, एनएसीएच, ई- कॉमर्स, क्यूआर कोड सभी डिजिटल सेवा सुविधाएं उत्कृष्ट अंदाज में एवं तत्परता से दे रही हैैं. इसीलिए अग्रणी बनी हुई है.
सम्मान सहित सेवा
अध्यक्ष बोथरा ने बताया कि बैंक ने हाल के वर्षो में ग्राहकों, खातेधारकों को ससम्मान सेवा का घोषवाक्य अपनाया है. उस पर पूर्ण रूप से अमल हो रहा है. बैंक शाखा अथवा कार्यालय में प्रवेश करते ही प्रत्येक को आदरपूर्वक उसकी इच्छित सेवा देने का प्रयत्न सभी अधिकारी, कर्मचारी, पदाधिकारी का रहता है. अभिनंदन बैंक अपने पारदर्शी किेंतु विनम्र व तत्पर सेवा के लिए पहचानी जाती है.
कमजोर वर्गो को अधिक सहायता दी
अध्यक्ष एड बोथरा ने दावे के साथ कहा कि कमजोर वर्गो को कर्ज देने में उनके व्यवसाय, व्यापार को विस्तार देने में अभिनंदन बैंक आगे रही है. नियम कायदों की सीमा में रहकर भारतीय रिजर्व बैंक के मापदंडों का पूर्ण अनुसरण करते हुए बैंक की सेवाएं दी जाती रही. जिसके कारण रिजर्व बैंक ने अभिनंदन बैंक को विशिष्ट दर्जा दे रखा है.
रिजर्व बैंक की अनुमति जरूरी नहीं
अध्यक्ष एड. बोथरा सहकारिता क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. वे अध्यक्ष के रूप में ढाई दशकों से बेमिसाल कार्य करते आए हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने अभिनंदन बैंक को विशेष श्रेणी में रखा है. बैंक को अपनी नई शाखा खोलने के लिए रिजर्व बैंक की अलग से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं हैं. यह अपने आप में बडी उपलब्धि हैं. उन्होंने बताया कि सहकारिता क्षेत्र में विदर्भ बैंक असो. और राज्य स्तर के हर वर्ष पुरस्कार हासिल करना अभिनंदन बैंक की बडी विशेषता कह सकते हैं.
पीएम मोदी का धन्यवाद
स्वयं बेहतरीन कर सलाहकार रहे एड. बोथरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्बारा सहकारिता मंत्रालय शुरू किए जाने का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के कारण यह क्षेत्र गतिशील बनाने में सहायता होने के साथ अधिकाधिक लोगों तक लाभ पहुंचेंगे. एड. बोथरा ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र के कारण लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं. उन्हें खुशी है कि अभिनंदन बैंक के माध्यम से वे भी अमरावती जिले के लोगों के उपयोगी हो रहे हैं.
राज्यपाल और मंत्री जी ने किया पुरस्कृत
एड. विजय बोथरा और संचालक मंडल को अनेकानेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि राज्यपाल के हस्ते सहकारनिष्ठ और सहकारिता मंत्री के हस्ते सहकार भूषण जैसे अवार्ड मिलने से निश्चित ही और बेहतर करने की प्रेरणा और उर्जा मिली है. अभिनंदन हाईट्स के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के शुभ हाथों लोकार्पण की बेला पर सभी शहरवासियों से 30 अक्तूबर की दोपहर 1 बजे सांस्कृतिक भवन पहुंचने की विनती अध्यक्ष एड. बोथरा ने की.





