मां दुर्गा व शारदा देवी का विसर्जन शुरू

अब तक शहर व ग्रामीण क्षेत्र में 70 प्रतिमाओं का विसर्जन

* जगह- जगह पुलिस का कडा बंदोबस्त
अमरावती/ दि. 4 – शहर व जिले भर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा व शारदा देवी को बिदाई देने का सिलसिला गुरूवार 2 अक्तूबर से शुरू हो चुका है. जिले में बडी संख्या में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव मंडल होने के कारण विसर्जन अगले तीन दिनों तक चरणबध्द तरीके से जारी रहेगा. शुक्रवार को शहर में 25 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 45 इस प्रकार से 70 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है. आज शनिवार को 225 सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव मंडल की देवियों का विसर्जन किया गया. जबकि कल रविवार को अधिकतर सभी सार्वजनिक मंडलों की देवियों का विसर्जन किया जायेगा. जिसके लिए जगह- जगह कडा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है.
उल्लेखनीय है कि अमरावती शहर में कुल 484 दुर्गा और 101 शारदा देवी की मूर्तियां सार्वजनिक पंडालों में स्थापित की गई थी. वहीं जिले के ग्रामीण भागों में 1708 दुर्गा और 254 शारदा देवी की मूर्तियां स्थापित की गई थी. जिसमें ‘एक गांव, एक दुर्गा ’ के तहत 360 और ‘एक गांव एक शारदा’ के तहत 103 मूर्तियां स्थापित की गई. मां दुर्गा तथा शारदा देवी का शांतिपूर्ण तरीके से और भयमुक्त वातावरण में विसर्जन संपन्न करवाने शहर में 1954 और जिले में 2842 पुलिस कर्मी तैनात किए गये हैं. कुल पुलिस बंदोबस्त 4796 तक पहुंच गया है. शहर में पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के मार्गदर्शन में 3 डीसीपी, 5 एसीपी, 26 पुलिस निरीक्षक, 70 पीएसआई, 1350 पुलिस कर्मी, 1 आरपीएफ पथक, 400 पुरूष होमगार्ड, 100 महिला होमगार्ड इस तरह से कुल 1954 पुलिस कर्मी तैनात किए गये है.

ग्रामीण क्षेत्र में कडा पुलिस बंदोबस्त
ग्रामीण पुलिस विभाग द्बारा विसर्जन को लेकर 162 पुलिस अधिकारी, 1800 पुलिस कर्मी, 1 सीआरपीएफ कंपनी, 880 होमगार्ड इस प्रकार से कुल 2842 पुलिस कर्मी तैनात किए गये है. जिलाधिकारी द्बारा डॉल्बी सिस्टम के प्रयोग को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गये हैं. जिसमें यह कहा गया है कि शोभायात्रा में डॉल्बी सिस्टम का उपयोग निर्धारित ध्वनि सीमा के भीतर किया जाए. आपत्तिजनक गीत न बजाए जाए और धार्मिक तनाव पैदा करने वाली उत्तेजक सोशल मीडिया पोस्ट पर भी प्र्रतिबंध लगाया गया है.

* फिक्स पाइंट तैयार किए
शहर के प्रमुख चौक, भीडभाडवाले स्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों में पाइंट तैनात किए गये हैं. नागरिकों की सुरक्षा के लिए 14 मोबाइल वैन और महिलाओं की सुरक्षा के लिए 10 ‘दामिनी’ पथक ऑन रोड गश्त लगा रहे हैं. वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों की सुरक्षा के लिए भी पुलिस विभाग सतर्क रहेगा. बीट मार्शल और डायल 112 की गाडियां भी पेेट्रोलिंग कर रही है.

* यहां की गई विसर्जन की व्यवस्था
शहर में विसर्जन की व्यवस्था छत्री तालाब, प्रथमेश तालाब, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कोंडेश्वर, ऋणमोचन और वलगांव आदि स्थानों पर की गई है. विसर्जन स्थल पर पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाते हुए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं.

 

Back to top button