किसानोें की संपूर्ण कर्जमाफी तत्काल करें

शेतकरी संगठना ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.31 – जिला शेतकरी संगठना की तरफ से अमरावती तहसीलदार की जरीए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गुरूवार 30 अक्तूबर को ज्ञापन सौंपकर किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की मांग तत्काल मंजूर करने का अनुरोध किया गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि, अतिवृष्टी के कारण फसलों का नुकसान, उत्पादन खर्च में बढोत्तरी और बिक्री दर में कटौती के कारण किसान आर्थिक संकट में आ गए है. मुंबई में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होनेवाली किसान नेताओं की बैठक में पूर्व विधायक बच्चू कडू, एड. वामनराव चटप, सांसद राजू शेट्टी, रासप नेता महादेवराव जानकर, किसान नेता अजीत नेवले आदि उपस्थित रहकर किसानों की मांग प्रस्तुत करने वाले है. सरकार द्बारा सकारात्मक भुमिका लेकर तत्काल निर्णय लिया जाए और किसानों की अपेक्षा को न्याय देकर विश्वास दृढ करने की मांग ज्ञापन में की गई है. ज्ञापन सौंपनेवालो में बलीराजा विदर्भ प्रमुख राजेभाउ पुजदेकर , युवा आघाडी अध्यक्ष स्वप्नील वाकोडे, राजेंद्र आगरकर, डॉ. विजय कुबडे, धनराज गोटे, प्रा. शरद पुसतकर, जीवन पचगाडे, तन्मय विधले, ज्ञानेश्वर टिपरे, रियाज खान, सतीश प्रेमलवार, जीतेंद्र मोहोड, पांडूरंग बिजवे, प्रा. सुभाष धोटे, भास्करराव तायडे, अफसर भाई, वृषभ वाकोडे, अमोल काले, विहार लकडे, पंकज कालबांडे आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button