शिवसेना अमरावती महानगर की महत्वपूर्ण बैठक
शहर में निर्माण विविध समस्याओं पर चर्चा

अमरावती/दि.16-शिवसेना महानगर की महत्वपूर्ण बैठक प्रभाग क्रमांक 1 रहाटगांव शेगाव के शिवनेरी कॉलनी में रविवार 13 जुलाई की शाम 6.30 बजे हुई. शिवसेना के शहर संगठक प्रमुख पंकज मुडे के निवासस्थान पर हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व पार्षद मधुकरराव शिंदे ने की. प्रमुख अतिथी के रूप में शहर प्रमुख प्रमुख अजय महल्ले, शिवसेना के उपजिला प्रमुख सुनील केने, महिला आघाडी की विदर्भ प्रमुख सोनाली देशमुख, पश्चिम विदर्भ संपर्कप्रमुख वर्षा भोयर की उपस्थिति रही. इस बैठक में अमरावती मनपा द्वारा जनता से टैक्स वसूल करने के बाद भी शहर में साफसफाई नहीं, प्रत्येक नगर के ओपन स्पेस में जंगली घास उग आई है. ओपन जिम की सामग्री अब तक दी नहीं गई, पेडों की कटाई नहीं, सडक किनारे व खुले भुखंड में कचरे के ढेर, नालियां कचरे से लबालब आदि समस्याएं दिखाई देती है, इन समस्याओं पर बैठक में चर्चा की गई. अधिकारियों को इस बारे में बताने पर वे अपना पल्ला झाडते है. जोकि गंभीर बात है. इसलिए शिवसेना शिंदे गुट के पदाधिकारी अमरावती महानगरपालिका में जाकर कचरे के ढेर आयुक्त, उपायुक्त व अतिरिक्त आयुक्त के कक्ष में डालेंगे, यह चेतावनी पदाधिकारियों ने बैठक में दी. इस बैठक में शिवसेना महानगर के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, शहर प्रमुख अजय महल्ले, उपजिला प्रमुख सुनील केने, शहर संघटक प्रमुख पंकज मुडे, सुरेश चव्हाण, सोनाली देशमुख, वर्षा भोयर, शिवसेना शिवनेरी कॉलनी के मिलिंद लोणपाडे, निलेश बोके, वासुदेवराव गोंगसे, दिलीप कडू, प्रमोद गायकवाड, स्वप्निल वराडे, एड. इंगले, प्रकाश शेलेकर, वानखडे, कालकर, ठानेकर, कलसकर, ठाकरे, आणकर, चौहान, कांडलकर, दीपक वानखडे, गजानन, लवाले, सूरज पारिसे, ठाकुर, मानकर, मोहोड, देवडेकर, विजय कडु उपस्थित थे. संचालन शिवसेना के सुनील केने ने किया. आभार शहर संघटक प्रमुख पंकज मुडे ने माना.





