रहाटगांव में पर्यावरण संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

‘मिशन ग्रीन अमरावती’ उपक्रम

* आयुक्त सौम्या शर्मा-चांडक के हाथों पौधारोपण
अमरावती/दि.15-अमरावती महानगरपालिका के ‘मिशन ग्रीन अमरावती’ उपक्रम के अंतर्गत आज रहाटगांव की स्मशानभूमी परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम लिया गया. इस उपक्रम का उद्घाटन महानगरपालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के हाथों किया गया. पर्यावरण सुरक्षा और हरित नागरीकरण की दृष्टि से चलाए जा रहे इस उपक्रम में विविध प्रजाति के पौधे रोपे गए. इस अवसर पर आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने स्वयं पौधा लगाकर पर्यावरण संवर्धन का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि, पौधारोपण यह कवेल एक उपक्रम नहीं, बल्कि अपने भविष्य के लिए किया गया महत्वपूर्ण निवेश है. आयुक्त ने नागरिकों को हर साल एक पौधा लगाकर उसका संगोपन करने का आवाहन किया. कार्यक्रम में मनपा के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय नागरिक व मनपा के कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. आयुक्त सौम्या शर्मा-चांडक ने आगे कहा कि, पौधारोपण कर संगोपन करना यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए.
पौधारोपण कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे, उपअभियंता आशीष अवसरे, उद्यान अधीक्षक अजय विंचुरकर, निरीक्षक श्रीकांत गिरी, ज्येष्ठ स्वास्थ निरीक्षक राजू डिक्याव, अन्य कर्मचारी व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button