इम्तियाज जलील मर्यादा भूल गए

सात पीढ़ियां भी आईं तो महाराष्ट्र को ‘हरा’ नहीं कर सकते

* पूर्व सांसद नवनीत राणा हुई आक्रामक
अमरावती/दि.26 – पूर्व सांसद नवनीत राणा ने सांसद इम्तियाज जलील के हालिया बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अमरावती में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने जलील पर मर्यादा लांघने और महिलाओं के संबंध में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया. नवनीत राणा ने कहा कि पालकत्व और पालकमंत्री की जिम्मेदारी क्या होती है, यह पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को भली-भांति पता है. जनता द्वारा दिए गए मतों का कर्ज कैसे चुकाना चाहिए और जनहित के कार्य कैसे किए जाएं, इस पर बैठकों में चर्चा हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि अमरावती में भाजपा की सीटें क्यों घटीं, इस पर भी पार्टी स्तर पर मंथन चल रहा है.
इम्तियाज जलील पर निशाना साधते हुए राणा ने कहा कि उन्होंने अपनी मर्यादा और स्थिति को भुला दिया है. उन्होंने कहा, हम छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों को मानने वाले हैं. आप या आपकी सात पीढ़ियां भी आ जाएं, तब भी महाराष्ट्र को ‘हरा’ नहीं कर सकते. नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक होने के नाम पर धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समय आने पर जवाब देने के लिए कुछ ही क्षण पर्याप्त होते हैं. महिलाओं को लेकर कथित बयान पर आपत्ति जताते हुए राणा ने कहा कि पत्रकार वार्ता में महिलाओं के बारे में अपशब्द कहना और महाराष्ट्र को धमकी देना गलत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी धमकियों को कोई महत्व नहीं दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिस शहर में इम्तियाज जलील रहते हैं, उसका नाम संभाजी महाराज के नाम पर रखा गया है और महिलाओं के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग बंद किया जाना चाहिए, अन्यथा इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं. इन बयानों के बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और दोनों पक्षों की प्रतिक्रियाओं पर सबकी नजर बनी हुई है.

Back to top button