वर्ष 2025 में हिस्ट्रीशीटरों पर कसा शिकंजा

98 को किया तडीपार और पांच कुख्यातो को किया स्थानबध्द

* 6 हजार 105 पर प्रतिबंधक कार्रवाई
* मनपा चुनाव के पूर्व और भी होंगे तडीपार
अमरावती/दि.2 – आयुक्तालय क्षेत्र में विभिन्न घटनाओं को लेकर पुलिस के सामने वर्ष 2025 में अनेक चुनौती देखने मिली. लेकिन पुलिस ने इन बदमाशो पर नकेल कसते हुए उन पर कडी कार्रवाई की है. कुल 98 बदमाशो को तडीपार कर पांच हिस्ट्रीशीटरों को एमपीडीए के तहत मध्यवर्ती कारागृह में एक साल के लिए स्थान बध्द कर दिया गया है. इसके अलावा 6105 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. मनपा चुनाव से पूर्व भी अनेकों को तडीपार किए जाने की संभावना है. इसके लिए पुलिस स्टेशन निहाय सूची तैयार की जा रही है.

* शहर में तीन नए पुलिस स्टेशन और सीसीटीवी का इंतजार
शहर की आबादी दिनोंदिन बढती जा रही है. साथ ही हो रहे विस्तार को देखते ही तीन नए पुलिस स्टेशन स्थापित करने तथा शहर की अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 721 सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव पिछले कुछ वर्षों से शहर पुलिस प्रशासन द्बारा गृह विभाग को भेजा गया है. लेकिन इस प्रस्ताव को अब तक मंजूरी नहीं मिली है. इस कारण यह दोनों मामले पिछले 10 सालों से प्रलंबित है.

* 9 वर्ष में कुख्यातों पर मकोका की कार्रवाई?
बताया जाता है कि वर्ष 2025 के अंतिम दो माह में घटित संगिन घटनाओं के कारण पुलिस महकमें में हडकंप मच गया था. जेवड नगर में कुख्यात यश कडू के गिरोह के सदस्यों ने जोरदार तोडफोड कर आतंक मचाया था. जिससे नागरिकों में दहशत निर्माण हो गई थी. इसी तरह नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में मंथन हत्याकांड को भी सुनियोजित ढंग से अंजाम देने के बाद मृतक के समर्थकों ने भी शंकरनगर रोड पर आतंक मचाया था. ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तथा बदमाशों को सबक सिखाने के लिए शहर पुलिस प्रशासन द्बारा मकोका के तहत कार्रवाई किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

* नाबालिग गैंग का आतंक
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में और विशेषकर राजापेठ और फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में हुई संगीन घटनाओं में नाबालिगों का ज्यादा समावेश रहा है. नाबालिगोें की यह गैंग नशे में उत्पात मचाते हुए परिसरो में दहशत निर्माण करने का काम कर रही है और वर्चस्व की लडाई में हत्या, लूटपाट, हत्या का प्रयास, मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रही है. इस कारण ऐसे गिरोह पर अंकुश लगाना जरूरी है.

* हिट एंड रन प्रकरण रहा चर्चा में
वर्ष 2025 में दिपावली के दिन सनशाईन अस्पताल के पास एक युवती को कार ने कूचल दिया था और चालक गाडी लेकर घटनास्थल से फरार हो गया था. इस हादसे के बाद प्रकरण गरमाने पर राजापेठ पुलिस के दल ने आरोपी की तलाश के लिए विभिन्न दल गठित किए थे. 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. थानेदार पुनित कुलट के मार्गदर्शन में राजापेठ डीबी स्क्वॉड ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी. इसी तरह राजापेठ थाना क्षेत्र में घटित पिंकी हत्याकांड के भी आरोपी को क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्ववाले दल ने दबोचने में सफलता प्राप्त की. यह दोनों घटना में आरोपी का सुराग लगाने की पुलिस के सामने काफी चुनौती थी. इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों को खोज निकाला.

Back to top button