अमरावती मेें रोज 8 हजार चेक एक दिन में क्लीयर

200 करोड से अधिक का भुगतान हाथोहाथ

* रिजर्व बैंक की नई पॉलिसी से कामकाज अब काफी हद तक सुचारू
* सभी प्रमुख बैेंकों के मुख्यालयों में टीमें तैनात
अमरावती/दि.10 – रिजर्व बैेंक की धनादेश के उसी दिन भुगतान की नई नीति अमरावती की लगभग सभी बैेंक शाखाओं में अब सुचारू हो जाने की खबर हैं. रोज 7-8 हजार धनादेश पटापट क्लीयर किए जा रहे हैं. जिससे आर्थिक व्यवहार तेजी से और सुचारू होने की ओर हैं. आगामी जनवरी से इस में और भी तेजी लाने का प्रयास रिजर्व बैंक का हैं. यह जानकारी कैनरा बैंक के अधिकारी पंकज गावंडे ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. उन्होंने स्वीकार किया कि आरंभ में कुछ तकनीकी मुद्दोें के कारण न केवल अमरावती बल्की सभी जगह धनादेश से खाते में रकम आने में विलंब लग रहा था.
रोज 150-200 करोड का व्यवहार
बैंक सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि गत चार तारीख से नई व्यवस्था लागू की गई हैं. केंद्र सरकार चाहती हैं कि चेक घंटे दो घंटे में इन कैश हो जाए. उसी नीति के तहत इसी सप्ताह से यह नई क्लीयरिंग व्यवस्था लागू की गई हैं. देशभर में चेक क्लीयरिंग के चार झोन है. अमरावती का समावेश मुंबई झोन में होता हैं. यहां सरकारी और निम सरकारी व्यवहारों के साथ व्यापारी लेन देन के रोजाना 150-200 करोड के 7-8 हजार धनादेश बैंक शाखाओं में प्रस्तुत किए जाते हैं. आरंभ में दो दिन नई व्यवस्था लागू होने में दिक्कत आने की बात बैेंक अधिकारियों ने कबूल की.
अब सबकुछ सुचारू
बैंक अधिकारी पंकज गावंडे ने बताया कि अब लगभग सभी बैंकों में धनादेश का भुगतान सेम डे शुरू हो गया हैें. बैंक मुख्यालयों में विशेष तकनीशियन तैनात किए गए हैं. वे तकनीकी मुद्दों को तत्परता से हल कर सभी के धनादेश नई व्यवस्था के अनुरूप कुछ ही घंटों में क्लीयर करने से खातेधारकों को राहत मिली हैं. अमरावती के सभी बैंकों में आगामी दिनों में सॉफ्टवेअर अपडेट के साथ नए वर्ष में एक घंटे में चेक का भुगतान हो जाएगा. इस प्रकार की व्यवस्था ग्राहक हित में की जा रही हैं.

Back to top button