मोर्शी-वरूड मार्ग पर हुई दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी घायल
मृतक मध्यप्रदेश के डाबका ग्राम का रहनेवाला

अमरावती/दि.20 – मोर्शी से वरूड मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दुपहिया पर सवार पति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. यह दुर्घटना शुक्रवार 19 दिसंबर को हिवरखेड फाटा के निकट शाम 5 बजे के दौरान घटित हुई. इस सडक हादसे में मृतक का नाम मध्यप्रदेश के प्रभातपट्टन तहसील में आनेवाले डाबका ग्राम निवासी बद्रीनाथ रूपसा मसराम (35) है. जख्मी पत्नी का नाम ज्योति मसराम (34) हैं.
जानकारी के मुताबिक मसराम दम्पति शुक्रवार 19 दिसंबर की शाम शेंदूरजना बाजार के खेत से काम निपटाकर एमएच 40/जी 5557 क्रमांक की दुपहिया से अपने गांव डाबका जा रहे थे. मोर्शी- वरूड मार्ग से जाते समय सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 40/ सीडी 3434 ने उन्हेंं जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बद्रीनाथ मसराम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उसकी पत्नी ज्योति मसराम गंभीर रूप से घायल हो गई. घटनास्थल पर इकट्ठा हुई भीड ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया. बद्रीनाथ का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्शी के उपजिला अस्पताल में पहुंचाया गया. दुर्घटना की जानकारी मोर्शी पुलिस को मिलते ही थानेदार राहुल आठवले के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक नांदगांवकर, हेड कांस्टेबल मंगेश श्रीराव, वेदेश्वर पीसे ने घटनास्थल पहुंचकर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में ले लिया. मामले की जांच मोर्शी पुलिस आगे कर रही हैं.





