अंजनगांव सुर्जी नगराध्यक्ष पर के लिए 7 तथा सदस्यों के लिए 173 उम्मीदवार मैदान में
20 दिसंबर को मतदान, 21 को मतगणना

अंजनगांव सुर्जी/दि.11 – अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद के नगराध्यक्ष पद के लिए 7 तथा नगरसेवकों के लिए 173 उम्मीदवार मैदान में कायम है. इसके लिए 20 दिसंबर को मतदान तथा 21 दिसंबर को मतगणना होनेवाली हैं.
जो नगर परिषद व नगरपंचायत में न्यायालय में अपील दाखिल की गई थी उस अपील पर फैसला देते हुए नगर परिषद चुनाव बाबत चुनाव आयोग के नए आदेशानुसार सुधारित चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया. उसके मुताबिक 10 दिसंबर को उम्मीदवारों को नामांकन पीछे लेने की तारिख दी गई थी. पालिका चुनाव विभाग के पास दोपहर 3 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए और प्रभाग क्रमांक 6 (अ) और प्रभाग क्रमांक 7 (ब) से किसी ने भी नामांकन वापस न लिया रहने से चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए 7 तथा सदस्य के लिए 173 उम्मीदवारों के लिए मुकाबला होेनेवाला है. न्यायालय के फैसले के अधिन रहकर संबंधित चुनाव निर्णय अधिकारी ने उम्मीदवारों को अपने नामांकन वापिस लेने के लिए आवश्यक कालावधि न देते हुए चुनाव चिन्ह वितरित किए रहने की बात प्रकाश में आयी थी. इस प्रकरण में संबंधित चुनाव निर्णय अधिकारी ने 26 नवंबर अथवा उसके बाद किए चिन्ह वितरित की कार्रवाई नियमबाह्य साबित हुई थी. 22 नवंबर तक वह होना आवश्यक था. ताकि संबंधित उम्मीदवार को उनका नामांकन पीछे लेने के लिए महाराष्ट्र नगर पालिका चुनाव नियम 1966 के नियम 17 (1) (ब) के मुताबिक तीन दिनों की कालावधि मिली रहती और उन्हें 26 नवंबर को वैध तरिके से उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह वितरित करना नियमानुसार उचित रहा होता. लेकिन अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद के चुनाव कार्यक्रम के तहत पालिका चुनाव में नगरसेवक पद के दो उम्मीदवारों ने और नगराध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार ने अपील की थी. उम्मीदवारों के पक्ष में कोर्ट के निर्णय दिए जाने के बाद चुनाव आयोग के नए निर्णय के अधिन रहकर अंजनगांव सुर्जी के चुनाव को ब्रेक लगा था. नगर परिषद चुनाव बाबत चुनाव आयोग के सुधारित कार्यक्रम के तहत 10 दिसंबर को नामांकन वापिस लेने के अंतिम दिन अध्यक्ष व उम्मीदवारों में से किसी ने भी नामांकन पीछे नहीं लिया. इस कारण पिछले घोषित उम्मीदवार और उन्हें मिले चिन्ह जैसे थे रहनेवालो हैं. चिन्ह वितरण यह बात अब औपचारिकता ही रहनेवाली है. इसमें कोई भी बदलाव नहीं होगा. अब चुनाव प्रचार में तेजी आनेवाली हैं.





