बडनेरा में फूंका गया पालकमंत्री ठाकुर का पुतला
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/दि.18– शहर के राजापेठ रेलवे उडान पुल से छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला हटाये जाने के बाद से अब सरकार एंव प्रशासन के खिलाफ शिवप्रेमियों का गुस्सा फूट रहा है. जिसके तहत आज बडनेरा शहर में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का पुतला कुछ अज्ञात लोगों द्बारा बीच चौराहे पर लाकर फूंक दिया गया. साथ ही पालकमंत्री यशोमति ठाकुर तथा राज्य की महाविकास आघाडी सरकार के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी की गई. मामले की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस तुरंत हरकत मेें आई. पुलिस के मौक पर पहुंचते ही पुतला फूंकने वाले लोगों की भीड तितर-बितर हो गई. पश्चात पुलिस ने अधजला पुतला अपने कब्जे में लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.





