प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा में ‘पंजा’ दिख रहा मजबूत

कांग्रेस प्रत्याशी सुनील रामटेके, प्रा. मैथिली पाटिल, वर्षा महल्ले, प्रा. राजेश शिरभाते की स्थिति मजबूत

अमरावती/दि.14 -मनपा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रभाग 12 स्वामी विवेकानंद बेलपुरा में कांग्रेस पार्टी केप्रत्याशियोन की स्थिति को बेहद मजबूत माना जा रहा है. इस प्रभाग में कांग्रेस प्रत्याशियों अ-सीट से सुनील रामटेके, ब-सीट से प्रा. मैथिली मनीष पाटिल, क-सीट से वर्षा रवींद्र महल्ले और ड-सीट से प्रा. राजेश शिरभाते की विजय के दावे समर्थक कर रहे हैं. क्षेत्रवासियों के जबर्दस्त प्रतिसाद को देखते हुए जानकार यहां से पंजे का जोर बढने का आकलन साफ कर रहे हैं.
कांग्रेस उम्मीदवारों मैथिली पाटिल, राजेश शिरभाते, वर्षा महल्ले, सुनील रामटेके का लोगों ने प्रचार दौरान स्वयंस्फूर्ति से स्वागत किया. आखिरी दिन भी पंजे के परचम और पोस्टर लेकर हजारों कार्यकर्ता रैली में प्रचार करते रहे, उनमें सर्वश्री रवि कछवे, मनोज शिरभाते, मनोहर बुशू, कापरे, सचिन गुल्हाने, राहुल बारबुध्दे, आशीष पात्रे, सचिन शेरेकर, मनोज लोखंडे, धनंजय रहाटे, शदर उकले, संदीप खडसे, प्रफुल्ल बारबुध्दे, प्रकाश रामंदे, रवि शेरेकर, समीर लाडेकर, सारंग शिरभाते, अक्षय आसरे, सचिन गुल्हाने, अनूप मोहकार, मनोहर बांबटकर, भारत डोंगरे, अक्षय पानतावने, सौरभ भोयर, मंगेश बांबटकर, आदित्य सोलंके, ऋषिकेश सोलंके, प्रताप पाटिल, मयूर विघे, सौरभ गिरनारे, अनिकेत कराले, तुषार शिरभाते, प्रतीक गुल्हाने, अक्षय देशमुख, समीर पांडे, लाडेकर, प्रणव शिरभाते, संजय पदवाड, मंथन बारबुध्दे, शैलेश शिरभाते, मोहन खोडे, अनिल खोडे, ऋषभ मेटे, निखिल गजभिए, इशान जाधव, राम जाधव, सुनील खोडे, राहुल यावलीकर, आकाश मेटे, तुषार जपुलकर सहित अनेकानेक समर्थकों का समावेश रहा. विभिन्न एरिया में बनाए गये मतदान केंद्रों की कांग्रेस की व्यूहरचना बनाते हुए अब समर्थक प्रभाग में पंजे को विजयी बनाने जूटे हुए है. पंजा निशानी का बटन वोटर्स को ईवीएम के चित्र पर समझाया जा रहा है.

Back to top button