प्रभाग क्र. 15 की ड-सीट पर सीधी भिडंत, केवल दो प्रत्याशी आमने-सामने
मनपा क्षेत्र के 22 प्रभागों में अन्य सभी सीटों पर बहुकोणीय मुकाबले वाली स्थिति

* जानिए किस प्रभाग व किस सीट पर सबसे अधिक व सबसे कम प्रत्याशी
अमरावती/दि.3 – अमरावती महानगरपालिका चुनाव में इस बार प्रत्याशियों की संख्या ने चुनावी तस्वीर को पूरी तरह बदल दिया है. किसी प्रभाग में अत्यधिक भीड़ तो कहीं बेहद सीमित प्रत्याशियों के कारण सीधी राजनीतिक टक्कर देखने को मिल रही है. यह स्थिति मतों के बंटवारे, प्रचार रणनीति और जीत-हार के अंतर को सीधे प्रभावित करने वाली मानी जा रही है.
* प्रभाग 22 में सर्वाधिक 44 प्रत्याशी, ड-सीट पर सर्वाधिक 13 महिलाएं मैदान में
शहर के अन्य सभी प्रभागों की तुलना में प्रभाग क्रमांक 22 नई बस्ती बडनेरा में सर्वाधिक 44 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसके तहत इस प्रभाग की अ-सीट हेतु 13, ब-सीट हेतु 8, क-सीट हेतु 10 व ड-सीट हेतु 13 प्रत्याशियों की दावेदारी है. खास बात यह भी है कि, इसी प्रभाग की ड-सीट से 13 महिला प्रत्याशियों की दावेदारी है, जो शहर के अन्य किसी भी प्रभाग एवं सीट की तुलना में महिला दावेदारों की सर्वाधिक संख्या है. ऐसे में इतने अधिक प्रत्याशियों के कारण यहां मतों का व्यापक विभाजन तय माना जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इस प्रभाग में किसी एक प्रत्याशी को निर्णायक बढ़त मिलना कठिन होगा और मामूली मतों के अंतर से परिणाम तय होने की संभावना है. विशेष रूप से ‘अ’ सीट पर 13 महिला प्रत्याशियों की मौजूदगी ने मुकाबले को और जटिल बना दिया है.
* प्रभाग 14 और 15 में सीमित प्रत्याशी, स्पष्ट ध्रुवीकरण
इसके उलट प्रभाग क्रमांक 14 जवाहर गेट-बुधवारा और प्रभाग क्रमांक 15 छाया नगर-गवलीपुरा में केवल 17-17 प्रत्याशी हैं. यह शहर के अन्य सभी प्रभागों की तुुलना में प्रत्याशियों की सबसे कम संख्या है. जिसके चलते इस प्रभाग की चारों सीटों पर मुकाबला अपेक्षाकृत साफ दिखाई दे रहा है. बता दें कि, प्रभाग क्र. 14 की अ-सीट पर 3, ब-सीट पर 5, क-सीट पर 4 व ड-सीट पर 5 तथा प्रभाग क्र. 14 की अ-सीट पर 5, ब-सीट पर 3, क-सीट पर 7 व ड-सीट पर केवल 2 प्रत्याशियों की दावेदारी है. इसके चलते इन दोनों प्रभागों में कम प्रत्याशी होने से मतदाता का झुकाव स्पष्ट दलों या मजबूत चेहरों की ओर केंद्रित होने की संभावना है, जिससे चुनाव परिणाम अपेक्षाकृत अनुमानित रह सकते हैं.
* प्रभाग 15 की ड-सीट पर सीधी टक्कर, प्रतिष्ठा का सवाल
प्रभाग क्रमांक 15 छाया नगर-गवलीपुरा की ‘ड’ सीट पर केवल दो प्रत्याशी राकांपा के शेख जफर शेख जब्बार और कांग्रेस की शबाना परवीन मुजीबुल हक अन्सारी-मैदान में हैं. यहां मुकाबला पूरी तरह द्विदलीय बन गया है. ऐसे में जातीय समीकरण, संगठन की ताकत और बूथ मैनेजमेंट निर्णायक साबित होंगे.
* प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम की ड-सीट से सर्वाधिक 14 पुरुष दावेदार
प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम की ड-सीट से कुल 14 पुरुष प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. यह शहर के अन्य प्रभागों की किसी भी सीट की तुलना में पुरुष दावेदारों की सबसे अधिक संख्या है. वहीं इस प्रभाग की अ-सीट पर 8, ब-सीट पर 8 व क-सीट पर 4 प्रत्याशियों की दावेदारी है.
* बहुकोणीय मुकाबले के चलते वोटों के बंटने का खतरा
प्रत्याशियों की संख्या के इस असंतुलन ने सभी दलों की रणनीति बदल दी है. जहां भीड़ वाले प्रभागों में ‘वोट कटिंग’ सबसे बड़ा खतरा है, वहीं सीमित प्रत्याशियों वाले क्षेत्रों में सीधा जनसंपर्क और संगठनात्मक मजबूती निर्णायक भूमिका निभाएगी. कुल मिलाकर, इस बार का मनपा चुनाव केवल दलों की ताकत नहीं, बल्कि प्रत्याशियों की संख्या, वोटों के बंटवारे और स्थानीय समीकरणों की परीक्षा भी है. यही कारण है कि अमरावती के कई प्रभागों में परिणाम अंतिम क्षणों तक अनिश्चित बने रहने की संभावना है.
– प्रभाग क्र. 22 नई बस्ती बडनेरा में सबसे अधिक 44 प्रत्याशी
– प्रभाग क्र. 14 जवाहर गेट-बुधवारा व प्रभाग क्र. 15 छाया नगर-गवलीपुरा में सबसे कम 17-17 प्रत्याशी
– सबसे अधिक 14 पुरुष प्रत्याशी प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम की ड-सीट पर
– सबसे अधिक 13 महिला प्रत्याशी प्रभाग क्र. 22 नई बस्ती बडनेरा की अ-सीट पर
– प्रभाग क्र. 15 छाया नगर-गवलीपुरा की ड-सीट पर केवल 2 प्रत्याशी, राकांपा प्रत्याशी शेख जफर शेख जब्बार व कांग्रेस प्रत्याशी शबाना परवीन मुजीबुल हक अन्सारी आमने-सामने





