प्रभाग क्र. 5 में शिंदे सेना प्रत्याशी आशिष ठाकरे का दावा मजबूत

जबरदस्त प्रचार अभियान के दम पर प्रभाग में बनाई बढत

अमरावती /दि.14 – स्थानीय प्रभाग क्रमांक-5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट की ड-सीट से मनपा चुनाव हेतु पार्षद पद के दावेदार रहनेवाले शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशी आशिष ठाकरे की दावेदारी को बेहद मजबूत माना जा रहा है. क्योंकि शिंदे सेना प्रत्याशी आशिष ठाकरे ने प्रभावी प्रचार अभियान के दम पर प्रभाग में अपनी जबरदस्त बढत बना ली है और उन्हें मतदाताओं की ओर से शानदार प्रतिसाद भी मिल रहा है.
शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा मनपा चुनाव हेतु पार्षद पद के लिए प्रत्याशी बनाए गए आशिष ठाकरे ने सड़क मरम्मत, गैस दरवृद्धि, गुटखा-पुड़िया बंदी, समाजिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली परंपराओं, भारनियमन, कपास जीन में तौल की गड़बड़ी, पाठ्यपुस्तकों की कमी, हेलमेट सक्ती, मनपा एवं जिला महिला अस्पताल में अधिकारियों की कमी जैसे विषयों पर उन्होंने आक्रामक आंदोलन किए. इसके साथ ही ईबीसी हॉस्टल, ओबीसी छात्रवृत्ति और समाज कल्याण विभाग की अनदेखी के खिलाफ भी सफल संघर्ष किया. उन्होंने ‘ज्ञानसागर’ उपक्रम के माध्यम से जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक साहित्य वितरित करने, गुणवंत विद्यार्थियों का सम्मान, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों पर आधारित मार्गदर्शन तथा कौशल विकास पर आधारित शिविर आयोजित करने की जानकारी दी. सामाजिक कार्यों में लाडकी बहिण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, ग्रीष्मकालीन जलपोई, जल पुनर्भरण, शिव जयंती शोभायात्रा, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती, दुर्गोत्सव, सार्वजनिक गणेशोत्सव के माध्यम से जनजागरण, वृद्धाश्रम में भोजनदान तथा मूकबधिर विद्यार्थियों को फल वितरण जैसे अनेक उपक्रम शामिल हैं.
अपने प्रभाग के विकास का रोडमैप प्रस्तुत करते हुए जारी वचननामा में प्रभाग की स्वच्छता के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से शिकायत निवारण, नागरिक सहभागिता वाली समितियों का गठन, अनुसूचित जाति-जमाती, महिला और विद्यार्थियों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ, महिला सशक्तिकरण हेतु बचत समूह और लघुउद्योग प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान तथा सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं की त्वरित समस्या निवारण का संकल्प व्यक्त किया गया है. साथ ही आशिष ठाकरे ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें जनसमर्थन मिला तो समाजकार्य को अधिकार का आधार मिलेगा और वे प्रभाग के सर्वांगीण विकास के लिए और अधिक मजबूती से कार्य करेंगे.
इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट में शामिल सभी रिहायशी इलाकों के मतदाताओं द्वारा शिंदे सेना प्रत्याशी आशिष ठाकरे की दावेदारी का जबरदस्त तरीके से समर्थन किया जा रहा है.

 

Back to top button