ससुरालियों ने दामाद को पीट-पीटकर मार डाला
अकोला जिले के पातुर तहसील की घटना, तीन आरोपी गिरफ्तार

अकोला/दि.11- छह माह से अलग रहने गई पत्नी को लाने के लिए पति शराब के नशे में ससुराल गया. वहां पहुंचते ही उसने अपने सालों के साथ मारपीट शुरू कर दी. संतप्त दो साले और उनके बेटों ने की मारपीट में शराब के नशे में धूत दामाद की मृत्यु हो गई. यह सनसनीखेज घटना अकोला जिले के पातुर तहसील में आनेवाले अंबाशी गांव में बुधवार की शाम घटित हुई. इस प्रकरण में पातुर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है. मृतक दामाद का नाम कानशिवणी निवासी नागेश पायरू गोपनारायण (40) है.
जानकारी के मुताबिक नागेश गोपनारायण बुधवार की शाम अंबाशी ग्राम पहुंचा. वहा रहनेवाले अपने साले के घर वह शराब के नशे में पहुंचा. पिछले 6 माह से अलग रहनेवाली पत्नी बाबत उसने पूछताछ कर विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी. यह देखकर साले के बेटे ने पास में पडी लाठी और तीक्ष्ण हथियार से नागेश गोपनारायण के सीर पर वार कर दिया. उसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और नीचे गीरते ही उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना के कारण गांव में हडकंप मच गया. घटना की जानकारी पातुर पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना का पंचनामा किया गया. आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे. पातुर पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर अंबाशी और आसपास के परिसर में खोज अभियान चलाया और छीपे बैठे आरोपियों को सतर्कता से खोजकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सिध्दार्थ शांताराम चोटमल (22), रेखा शांताराम चोटमल (45) और नंदा दिलीप डोंगरे (40) है. इन आरोपियों ने पूछताछ में घटना की कबूली दी है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत रेड्डी, बालापुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी गजानन पडघन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक हनमंत डोपेवाड, पीएसआई बंडू मेश्राम, तारासिंग राठोड, वसीमोद्दीन , वसीम शेख, अनिल ठाकरे, शरद साबे, शंकर बोरकर, अक्रम पठान ने की. इस घटना के कारण गांव में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया था.





