दामाद के घर में घुसकर ससुरालियों ने की लूटपाट

नकद रकम व सोने-चांदी के गहनों सहित साढे 18 लाख की चोरी का आरोप

अमरावती/दि.18 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारकानाथ कॉलोनी परिसर निवासी 53 वर्षीय महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि, उसकी बहू के मायकेवालों ने उसके घर में घुसकर 2 लाख रुपए नकद तथा सोने-चांदी के गहने मिलाकर करीब साढे 18 लाख रुपयों की लूटपाट की. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने 11 आरोपियों को नामजद किया है. जिनमें पांच महिलाओं का भी समावेश है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला के बडे बेटे का विवाह 23 फरवरी 2023 को स्नेहा (काल्पनिक नाम) नामक युवती के साथ हुआ था. विवाह के 2-3 दिन के बाद ही नई-नवेली बहू ने अपने पति सहित सास-ससुर व देवर के साथ बुरा बर्ताव करना शुरु किया. जिसके चलते बहू के पिता सहित अन्य रिश्तेदारों को बुलाकर इस बारे में चर्चा की गई. परंतु मायकेवालों के वापिस जाते ही बहू ने एक बार फिर झगडा करते हुए ससुरालियों को किसी झुठे मामले में फंसा देने की धमकी दी और अगले ही दिन अपने मायकेवालों को दुबारा बुला लिया. जिसके चलते अगले दिन बहू के मायके से 5 महिलाओं सहित कुल 11 लोग उसकी ससुराल पहुंचे और ससुरालियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उनसे घर की अलमारी की चाबीयां मांगने लगे. जिसमें से बहू के मायकेवालों ने विवाह के समय दिए गए साढे 15 लाख रुपए मूल्य के सोने के गहने, एक लाख रुपए मूल्य के चांदी के गहने व दो लाख रुपए नकद जबरन निकालकर चुरा लिए तथा फिर्यादी महिला के पति व बेटों के साथ मारपीट करते हुए स्नेहा को अपने साथ लेकर चले गए. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी. यह बात पता चलते ही बहु के मायकेवालों ने गहने वापिस करने की बात करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करने का निवेदन किया. जिसके चलते उक्त महिला ने अपने बेटे के भविष्य का विचार करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई. परंतु इसके बावजूद अब तक बहू के मायकेवालों ने गहने व रकम वापिस लाकर नहीं दी है. बल्कि हमेशा ही टाल-मटोल करना जारी रखा. जिससे तंग आकर उक्त महिला ने अपने बेटे के ससुरालवालों के खिलाफ चोरी व धोखाधडी की शिकायत राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button