नांदुरा में भी डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर 2 करोड का फ्रॉड
सेवा निवृत्त बैंक कैशियर के साथ घटना

बुलढाणा/ दि. 10- जिले के नांदुरा में सेवानिवृत्त सेंट्रल बैंक केशियर अरविंद कुलकर्णी के साथ डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर 2 करोड का धोखा होने का मामला सामने आया है. अज्ञात आरोपियों ने फोन कॉल कर मोहता प्लॉट निवासी कुलकर्णी को टेरर फंडिंग के नाम पर अरेस्ट करने की धमकी दी और उनसे समय- समय पर धमकाते हुए 2 करोड ऐंठ लिए. सायबर थाने में मंगलवार को शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने संदीप राय नाम के आरोपी को नामजद किया है.
शिकायत के अनुसार कथित संदीप राय नामक शख्स ने स्वयं को नाशिक थाने का अधिकारी बताकर गत अक्तूबर से ही अरविंद कुलकर्णी को फोन करना और धमकिया देना शुरू रखा था. सुनियोजित रूप से आरोपी ने फोन कर कुलकर्णी से वीडियो कॉल कर कथित रूप से सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के नाम से गिरफ्तारी वारंट तक जारी होने का डर बताया था.
आरोपी ने यह भी कहा कि कुलकर्णी मोस्ट वांटेड आरोपी होकर 9 राज्यों में उनके फोटो भेजे गये हैं. घबराकर कुलकर्णी ने बताए उस नंबर पर पैसे भेजे. उनके पास पैसे न रहने पर मित्रों से उधार लेकर आरटीजीएस किए जाने की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताई. कुल 2 करोड 1 लाख 90 हजार की राशि भेजे जाने की शिकायत है. पुलिस ने सूचना तकनीकी अधिनियम और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.





