पुणे में अब भी 16 लाख वाहनों पर नहीं लगी नई नंबर प्लेट

एचएसआरपी की अंतिम तारीख का काउंटडाउन शुरू

पुणे /दि.23- उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर नजदीक आते ही चिंता बढ़ गई है. पुणे में अब तक केवल 10 लाख वाहनों पर ही एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाई जा सकी है, जबकि करीब 16 लाख वाहन अब भी बिना सुरक्षा नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रहे हैं. बार-बार समय सीमा बढ़ाए जाने के बावजूद वाहन चालकों की उदासीनता सामने आ रही है.
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक पुणे में 10 लाख वाहन मालिकों ने एचएसआरपी के लिए पंजीकरण कराया है, जिनमें से लगभग 8 लाख वाहनों पर ही वास्तव में नंबर प्लेट लगाई जा चुकी है. शहर में कुल मिलाकर 26 लाख से अधिक वाहनों पर एचएसआरपी लगना अनिवार्य है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में वाहन इस दायरे से बाहर हैं.
उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है. इसके तहत जनवरी 2025 से यह प्रक्रिया लागू की गई थी. दुर्घटनाओं और आपराधिक मामलों में शामिल वाहनों की पहचान आसानी से हो सके, इसके लिए सभी वाहनों पर एचएसआरपी अनिवार्य की गई है. परिवहन विभाग ने अब तक पांच बार समय सीमा बढ़ाई, इसके बावजूद अपेक्षित प्रतिसाद नहीं मिला. दिसंबर महीने में केवल 50 हजार वाहन चालकों ने एचएसआरपी के लिए पंजीकरण कराया है. इस गति से सभी वाहनों पर नंबर प्लेट लगने में कई महीने लग सकते हैं.
हालांकि पहले ‘फिटमेंट सेंटर’ की कमी की शिकायतें सामने आई थीं, लेकिन आरटीओ के निर्देशानुसार फिटमेंट सेंटरों की संख्या बढ़ाए जाने के बाद भी नागरिकों की उदासीनता बनी हुई है. वर्तमान में पुणे में करीब 65 प्रतिशत वाहन अब भी बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के हैं. अब सवाल यह उठ रहा है कि परिवहन विभाग एक बार फिर समय सीमा बढ़ाएगा या फिर सीधी कार्रवाई शुरू की जाएगी. अंतिम तारीख नजदीक आने के साथ ही वाहन चालकों में हलचल बढ़ने लगी है.

Back to top button