नौकरी की चाह मेे मां ने ही ली 20 दिन के बच्चे की जान

गोदिंया /दि.20 – बच्चे के लिए मां का प्यार कितना गहरा होता हैं. इसे बयां नहीं किया जा सकता. लेकिन, एक मां द्वारा ही अपने नवजात शिशु की जान लेने की घटना गोदिंया तहसील के ग्राम डांगोरली में सामने आई हैं.
आरोपी रिया फाये ने 17 नवंबर को रात 10.30 बजे अपने 20 दिन के बच्चे की चोरी होने की झुठी शिकायत रावणवाडी पुलिस थाने में की इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कि तो पता चला कि मां ने ही अपने बच्चे कों नदी में फेक दिया. जिससे उस बच्चे की मौत पानी में डुबने से हो गई. बुधवार सुबह बच्चे का शव पुलिस ने नदी से बाहर निकाला पुछताछ में रिया ने पुलिस को बताया कि उसे अभी बच्चा नहीं चाहिए था. वह नौकरी की चाह रखती थी.

 

Back to top button