६ लाख लोन के चक्कर में २३ हजार का चुना

अमरावती/दि.१० – इन दिनों ऑनलाइन ठगबाज अलग-अलग हथकंडे अपनाकर लोगों का शिकार कर रहे है. ऐसे ही एक महिला को मुद्रा फाइनान्स से ६ लाख रुपए का लोन दिलाने का लालच दिखाकर ऑनलाइन तरीके से २३ हजार रुपए निकाकर धोखाधडी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार गांधी नगर निवासी शिकायतकर्ता महिला को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया तथा मुद्रा फायनान्स से २ प्रतिशत ब्याज तथा ४० प्रतिशत छूट देने की लालच दी गई. संपर्क करने पर उस व्यक्ति ने महिला को वॉटस्एप पर दस्तावेज भेजने को कहा, महिला ने दस्तावेज भेजे, उसके बाद ऑनलाइन तरीके से बैंक खाते से २३ हजार रुपए निकाल लिये. सायबर सेल पुलिस ने अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरु की है.





