विवाहिता की प्रताडना मामले में पति सहित ससुराली नामजद
विवाह के तीन माह बाद ही बीमार पडने पर विवाहिता को भेजा था मायके

* अब विवाहिता को ससुराल वापिस आने की नहीं दी जा रही अनुमति
* पति निकल गया अमरीका, अब पूरा परिवार भी अमरीका जाने की तैयारी में
अमरावती/दि.12 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली विवाहिता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करते हुए उसे इलाज के नाम पर मायके भेज देने और फिर ससुराल में वापिस आने की अनुमति नहीं देने को लेकर मिली शिकायत के आधार पर भरोसा सेल के निर्देशानुसार राजापेठ पुलिस ने उक्त विवाहिता के पति व सास-ससूर सहित बहन व दो बुआओं के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है. उक्त विवाहिता ने अपने द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि, उसका पति पहले ही अमरीका जाकर बस चुका है, साथ ही अब उसके सास-ससूर भी पासपोर्ट व वीजा हासिल कर अमरीका निकलने की तैयारी में है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक पुराना बाईपास रोड परिसर में रहनेवाली युवती का विवाह गणेश कॉलोनी परिसर में रहनेवाले अक्षय राठोड नामक युवक के साथ 6 दिसंबर 2023 को हिंदू रिती-रिवाज के साथ हुआ था. जिसके बाद वह केवल अगले तीन महिने ही अपनी ससुराल में रही और इन तीन महिनों के दौरान दो बार बीमार भी पडी. परंतु उसे उसके ससुरालियों ने एक बार भी दवाखाने ले जाकर नहीं दिखाया. बल्कि यह कहते हुए इलाज करने से मना कर दिया कि, उनके पास इसके लिए पैसे नहीं है. साथ ही इलाज के लिए अपने पिता से पैसे मांगकर लाने के लिए कहा. इस दौरान उक्त विवाहिता की तबीयत ज्यादा बिगड जाने पर वह अपने माता-पिता के यहां चली आई और उसने मायके में रहते हुए अपना इलाज कराया, तो पता चला कि, उसकी रोगप्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है और डब्ल्यूबीसी बढने के चलते उसका रुपांतर लुकेमिया में हो गया है. इसी बीच उसका पति उसकी कोई जिम्मेदारी लिए बिना अमरीका चला गया. जो अक्सर ही उसे उसके मोटापे को लेकर प्रताडित किया करता था. इस बीच अपनी बीमारी से पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद जब उक्त विवाहिता अपने ससुराल में रहने हेतु पहुंची, तो ससुरालियों ने उसे वहां रहने से मना किया. साथ ही उसे यह भी बताया गया कि, अब उसका पति उसके साथ नहीं रहना चाहता है. इसके अलावा उसके पति ने उसे सोशल मीडिया पर हर तरह से ब्लॉक कर दिया है और वह उसका फोन कॉल भी नहीं उठाता. ऐसे में फिलहाल अपने मायके में रहने हेतु मजबूर उक्त विवाहिता काफी हैरान-परेशान है और उसने अपने पति सहित अपने सास-ससूर तथा ननद व दो बुआ सास के खिलाफ भरोसा सेल में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच के बाद भरोसा सेल के निर्देश पर राजापेठ पुलिस ने महिला के पति अक्षय राठोड व ससूर विजय दयाराम राठोड के साथ ही 4 महिलाओं के खिलाफ बीएनएस की धारा 85 व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.





