मेंदूरोग तज्ञ डॉ. निरज बाहेती 18 को शहर में

अमरावती/दि.15- सिम्स हॉस्पिटल नागपुर में कार्यरत डी.एम. (न्यूरॉलॉजी) मेंदूरोग व मिरगी रोग तज्ञ सुप्रसिद्ध डॉ. निरज बाहेती रविवार 18 सितंबर की सुबह 8 से 2 बजे तक अमरावती में उपलब्ध हैं. डॉ. निरज बाहेती अंबापेठ स्थित बाहेती मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में मेंदू रोग, मिर्गी, बच्चों को फिट आना, पॅरालेसिस (लकवा), चक्कर आना, सिर दर्द (माइग्रेन) व अन्य मेंदूरोग के निदान व उपचार हेतु मार्गदर्शन करेंगे.
संबंधित मरीजों से अपने सभी कागजपत्रों सहित जांच हेतु उपस्थित होकर लाभ लेने कहा गया है. जांच हेतु अंबापेठ स्थित बाहेती मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पीटल में पंजीयन जारी है. अधिक जानकारी के लिए फोन नं. 2677100, 2677200 पर संपर्क किया जा सकता है.

Back to top button