जिले में 11 माह में 40 हत्या और 51 हत्या के प्रयास की वारदाते
गत वर्ष 32 हत्या और 59 हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हुए थे

* मामले दर्ज होने की संख्या हुई कम
अमरावती/दि.10 – जिले के 31 पुलिस स्टेशन में इस बार 1 जनवरी से 8 दिसंबर की कालावधि में 40 हत्या के मामले दर्ज हुए है. गत वर्ष पूरे वर्ष में 32 हत्याएं हुई थी. विशेष यानी 1 जनवरी से 8 दिसंबर 2024 के दौरान हत्या की 26 घटना उजागर हुई थी. उसी कालावधि में इस बार 14 हत्याएं बढी हैं. वहीं दूसरी तरफ हत्या केे प्रयास के 51 मामले दर्ज हुए है. गत वर्ष यह संख्या 59 थी.
* वरूड से बेनोडा मार्ग की हत्या अनसुलझी
वरूड से बेनोडा मार्ग के एक खेत शिवार मार्ग पर 60 वर्षीय महिला की पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी गई थी. मृतक महिला की शिनाख्त सरस्वती बाबुराव उईके के रूप में हुई थी. 3 नवंबर को यह घटना उजागर हुई थी. लेकिन सव्वा माह बितने के बावजूद आरोपी का सुराग नहीं लग पाया हैं.
* चोरी का प्रमाण हुआ कम
इस बार घरफोडी के 177 मामले दर्ज हुए. गत वर्ष यह संख्या 136 थी. दूसरी तरफ इसबार चोरी के 596 मामले दर्ज हुए हैं. गत वर्ष यह संख्या 709 थी. इस तरह इस वर्ष चोरी के मामले 113 से कम हुए हैं. इसी तरह दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं इस वर्ष 214 घटित हुई. गत वर्ष यह संख्या 229 थी.
* अपराधिक घटनाओं का आलेख
अपराध 2025 2024
विनयभंग 236 274
बलात्कार 127 110
आत्महत्या के लिए प्रवृत्त 18 12
मारपीट 1255 1283
दुर्घटना 472 537
अपहरण 209 204
जालसाजी 98 78
सरकारी कर्मचारी पर हमला 35 36
* 11 माह में 3904 मामले दर्ज
1 जनवरी से 8 दिसंबर की कालावधि में अमरावती जिले के 31 थाना क्षेत्र में कुल 2909 मामले दर्ज हुए हैं.
* अनेक पेचीदा मामले भी किए उजागर
जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा समेत विभिन्न पुलिस स्टेशन के प्रभारी थानेदारों ने अनेक संगीन मामले उजागर किए हैं. साथ ही गोवंश, अवैध शराब और गुटखा व रेत तस्करों के खिलाफ भी अनेक कार्रवाई की हैं.





