धामक में जि.प. अंतर्गत विविध विकास कामों का भूमिपूजन

नांदगावं खं./ दि.10 – तहसील अंतर्गत आनेवाले धामक में जिला परिषद अंतर्गत विविध विकास कार्य का भूमिपूजन व लोकार्पण पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप के हस्ते किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिप बांधकाम सभापति सुरेश नीमकर ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में पस सभापति वैशाली रिठे, जिप सदस्या जयश्री कोहचडे, पस सदस्य रणजीत मेश्राम, सरपंच जयदीप काकडे उपस्थित थे. इस अवसर पर पानी की टाकी का निर्माण कार्य धामक-मंगलादेवी स्थित पुल का बांधकाम, जिप शाला की दुुरुस्ती, आंगनवाडी केंद्र में शौचालय निर्माण कार्य आदि विकास कामों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया. इस समय अवधूत पाटिल, विक्रम झाडे, बेबी सोनोने, अनुराधा ढाले, रजनी मोहले, रेखा काकडे उपस्थित थे.





