महापालिका के रण में पति पत्नी और भाई- भाई भी

प्रमोद और अंजली पांडे तथा प्रवीण और विशाखा हरमकर पहुंचना चाहते हैं मनपा सदन

* प्रणीत सोनी के सामने चचेरे भाई कुणाल मैदान में
अमरावती/ दि. 5-ठीक 10 दिनों बाद होने जा रहे महापालिका चुनाव की तस्वीर गत शनिवार को स्पष्ट हो गई. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और एमआयएम के प्रमुख सांसद ओवैसी की रोड शेा तथा सभाओं ने प्रचार के पहले ही दिन धमाकेदार प्रारंभ कर दिया. ऐसे में राजनीति की बात करें तो भाई और भाई भी आमने – सामने आ सकते हैं. इसका नजारा यहां देखने मिल रहा है और तो और सामाजिक सेवा के लिए दो युगल भी अपने- अपने प्रभागों से महापालिका सदन जनता के बीच से चुनकर जाने उद्यत हुए हैं. यह तो पुरानी बात हो गई कि राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने आधे स्थान महिला आरक्षित हो जाने से अपनी जीवन संगिनी को मनपा के चुनावी रण में उतारा है. बीजेपी हो या कांग्रेस अनेक दलों के प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने पत्नियों को मैदान में लाया है. उन्हें हर हाल में महापालिका सदन में पहुंचाने वे पार्टी जनों सहित समर्थकों के साथ दिन रात एक कर रहे हैं. आगामी 14 जनवरी तक यही सिलसिला चलनेवाला है. उनकी सुबह, दोपहर, शाम बस चुनाव प्रचार और जनसंपर्क पर बीत रही है.
पांडे दंपत्ति उतरे मैदान में
राजापेठ- श्री संत कंवरराम प्रभाग 18 से पूर्व उप महापौर प्रमोद पांडे और उनकी पत्नी अंजलि पांडे दोनों ही मैदान में उतरे हैं. अपने क्षेत्र की जन समस्याओं को उठाने में प्रमोद पांडे अग्रणी रहे हैं. पत्रकार से राजनेता बने पांडे दंपत्ति पहले भी अलग- अलग कार्यकाल मेें महापालिका सदन के सदस्य रह चुके हैं. इस बार पार्टी विशेष की बजाय निर्दलीय के रूप में दोनों प्रमोद पांडे, अंजली पांडे मैदान में हैं.
हरमकर दंपत्ति की कोशिश
महापालिका में शिवसेना गुट नेता और विपक्ष के नेता रह चुके प्रवीण हरमकर ने पत्नी सहित मनपा के रण में छलांग लगाई हैं. दोनों ही जवाहर गेट- बुधवारा प्रभाग 14 से शिवसेना उबाठा के मशाल लेकर मैदान में है. हरमकर दो बार नगरसेवक रह चुके हैं. वहीं दो बार उन्हें मनपा चुनाव में असफलता भी देखने मिली है. इस बार पत्नी विशाखा को भी महिला सीट से उन्होंने उम्मीदवार बनाया है.
भाई के सामने भाई
अमरावती मनपा में हालांकि ऐसा नजारा पहले नहीं देखा गया. इस चुनाव में काफी कुछ पहली बार हो रहा है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का रविवार को धमाकेदार रोड शो पहली बार हुआ. ऐसे ही अंबा पेठ- गौरक्षण प्रभाग 13 की ड सीट पर भाजपा ने प्रणीत सोनी को दोबारा मैदान में उतारा है. निवर्तमान नगरसेवक रहे प्रणीत सोनी का अन्य 6 उम्मीदवारों के अलावा उनके चचेरे भाई कुणाल सोनी से भी मुकाबला है. कुणाल सोनी पंजा निशानी लेकर मैदान में उतरे हैं.
महिलाएं ओपन सीटों से मैदान में
महिलाओं के लिए आधे से अधिक अर्थात 44 स्थान आरक्षित किए जाने के बावजूद ओपन सीटों से कई महिलाओं ने नामांकन भरा है. चुनाव लडने उद्यत है. उसमें प्रभाग 11 फ्रेजरपुरा- रूक्मिणी नगर की ड सीट से प्रेस फोटोग्राफर रहे मनीष जगताप की पत्नी प्रियंका मनीष जगताप वंचित आघाडी की उम्मीदवारी लेकर सीधे पुरूष प्रत्याशियों को चुनौती दे रही है. ऐसे ही छाया नगर- पठानपुरा प्रभाग 15 में राकांपा के तगडे उम्मीदवार तथा भूतपूर्व उप महापौर शेख जफर शेख जब्बार की टक्कर में कांग्रेस ने अंसारी शबाना परवीन मुजीबुल हक को मैदान में उतारा है. ओपन सीटों पर अन्य प्रभागों में भी महिलाओं ने नामांकन दाखिल किए है. पुरूषों से लोहा लेकर उनकी चाहत मनपा सदन पहुंचने की है. जिनमें राकांपा की मुमताज बानो फहीमोद्दीन शेख जोग स्टेडियम- चपरासीपुरा प्रभाग 8 से मैदान में है. बसपा की योजना अशोक रेवसकर महेंद्र कॉलोनी- नया कॉटन मार्केट प्रभाग 5 में ओपन सीट से चुनाव लड रही हैं. इसी प्रभाग में बीजेपी ने अ सीट से सुनीता शरद लोणारे को उम्मीदवार बनाया है. यही प्रयोग भाजपा ने फ्रेजरपुरा- प्रभाग 11 की ड सीट पर किया है. वहां अलका सरदार को कमल का फूल देकर ओपन सीट से मैदान में उतारा है. बीजेपी ने बेलपुरा प्रभाग 12 की अ सीट से अपनी पूर्व नगरसेविका और पूर्व शहराध्यक्ष राधा कुरील को ओपन सीट से प्रत्याशी बनाया है. यह प्रत्याशी विजयी होते हैं तो निश्चित ही मनपा सदन में नारियों की संख्या और बढ जायेगी.

Back to top button