मनपा चुनाव में कांग्रेस कर सकती है समविचारी दलों से आघाडी

शिवसेना उबाठा, वंचित बहुजन आघाडी व रिपाइं (गवई) के साथ चल रही बातचीत

* जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर लिया जाएगा कोई अंतिम निर्णय, कयासों का दौर चेंज
अमरावती/दि.23 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी द्वारा सभी 22 प्रभागों की 87 सीटों पर अपने प्रत्याशी खडके करते हुए चुनाव लडने की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर वोटों के बंटवारे व बिखराव को टालने हेतु समविचारी दलों के साथ आघाडी यानि गठबंधन करने का रास्ता भी खुला रखा गया है. जिसके तहत कांग्रेस द्वारा शिवसेना उबाठा, वंचित बहुजन आघाडी एवं रिपाइं (गवई) के साथ संभावित गठबंधन को लेकर चर्चा की जा रही है. पता चला है कि, इस विषय को लेकर संबंधित पार्टियों के पदाधिकारियों के बीच करीब एक-दो बार बैठकों का दौर पूरा हो चुका है. परंतु अब तक चुनावी गठबंधन को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है. जिसके चलते सीटों के बंटवारे को लेकर अब तक कोई बात तय नहीं हुई है.
इस संदर्भ में शहर कांग्रेस से वास्ता रखनेवाले एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि, मनपा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन करने के लिए तैयार एड. प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी ने कांग्रेस से गठबंधन के तहत खुद के लिए 20 सीटें मांगी है. वहीं एड. राजेंद्र गवई के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी ने भी 4 से 5 सीटों पर दावा किया है. इसके अलावा शिवसेना उबाठा ने भी कांग्रेस से 15 सीटें मांगी है. जिसके चलते खुद कांग्रेस के पास चुनाव लडने के लिए बेहद कम सीटें बचती दिखाई दे रही है. जबकि कांग्रेस के पास लगभग सभी सीटों पर दावेदारों की अच्छी-खासी संख्या है. ऐसे में अब इस बात पर ध्यान देना शुरु किया गया है कि, किस प्रभाग में किस पार्टी का प्रभाग सबसे अधिक है. क्योंकि अब प्रभाग क्षेत्र के आधार पर ही संभावित गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे का फैसला होने की उम्मीद है.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती शहर के कई प्रभागों व वॉर्डों में जहां एक ओर वंचित बहुजन आघाडी व रिपाइं (गवई) का अच्छा-खासा असर है, वहीं शहर के कई प्रभागों में शिवसेना उबाठा भी अपना जबरदस्त दबदबा रखती है. जिसके चलते तीनों ही दल अपनी-अपनी ताकत को देखते हुए कांग्रेस के समक्ष खुद को दी जानेवाली सीटों के प्रस्ताव रख रहे है. जिसमें शिवसेना उबाठा ने कांग्रेस से प्रदीप बाजड हेतु प्रभाग क्र. 3 नवसारी, पंजाबराव तायवाडे हेतु प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग सहित जवाहर गेट-बुधवारा, राजापेठ-संत कंवरराम, सूतगिरणी, साईनगर, नई बस्ती बडनेरा जैसे प्रभागों में सीटें मांगी है. जिसमें से कांग्रेस के पास जवाहर गेट-बुधवारा प्रभाग सहित अन्य कुछ प्रभागों में खुद के दमदार दावेदार है. इसके चलते दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसता नजर आ सकता है. जिसकी ओर फिलहाल सभी की निगाहें लगी हुई है.

Back to top button