डिजिटल अरेस्ट के नाम पर बुजूर्ग से साढे 31 लाख की जालसाजी

अमरावती /दि.18- नईबस्ती बडनेरा में रहनेवाले संजय तुकाराम मेश्राम (60, अलंकार पार्क) नामक बुजूर्ग को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर उनसे साढे 31 लाख रुपयों की ऑनलाइन जालसाजी की गई. इसकी शिकायत मिलते ही शहर पुलिस के साईबर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक संजय मेश्राम को 12 अगस्त से 21 अगस्त के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने वॉटस्एप पर वीडिओ कॉल करते हुए खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि, संजय मेश्राम के खिलाफ गांधी नगर व बंगलुरु पुलिस थानों में महिलाओं को अश्लिल मैसेज भेजने को लेकर अपराध दर्ज है. साथ ही मेश्राम के कैनरा बैंक वाले खाते से 155 बार पैसों का अवैध लेन-देन हुआ है. जिसे लेकर मेश्राम के खिलाफ मनी लाँड्रींग का भी मामला दर्ज है. ऐसे में इन दोनों मामलों के लिए संजय मेश्राम को डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर उन्हें अपने बैंक अकाउंट से साढे 31 लाख रुपए ट्रांसफर करने पर मजबूर किया गया. अपने साथ हुई इस जालसाजी को लेकर संजय मेश्राम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर साईबर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4), 319 (2) तथा आईटी एक्ट की धारा 66 (क), 66 (ड) के तहत मामला दर्ज कर जांच करनी शुरु की है.

Back to top button