संपादक अनिल अग्रवाल की उपस्थिति में

अमरावती टूर्स एण्ड ट्रैवल्स एसो. का पदग्रहण आज

* अध्यक्ष बने अली असगर कोठावाला
अमरावती/ दि. 8 – अमरावती टूर्स एण्ड ट्रैवल्स एसोसिएशन का पदग्रहण समारोह सोमवार, 8 सितंबर को शाम 7 बजे होटल वीरसा में होने जा रहा है. जिसमें अध्यक्ष के रूप में अली असगर कोठावाला और सचिव पद पर ंमहेश कोल्हे, कोषाध्यक्ष पद पर श्याम अग्रवाल शपथ लेंगे. सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप में दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल तथा की नोट स्पीकर रिया ट्रैवल्स के जनरल मैनेजर राहुल उके, विशेष अतिथि के स्वरूप में गाइडलाइन ट्रैवल्स हॉलिडेज के प्रदीप साबू उपस्थित रहेंगे.
अमरावती टूर्स एण्ड ट्रैवल्स छठवे पदग्रहण समारोह में एसो. के अध्यक्ष पद अली असगर कोठावाला संभालेंगे. उनके साथ सचिव महेश कोल्हे, कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनोज चांदवानी, उपाध्यक्ष उमेश उपम, उपाध्यक्ष चेतन हरणे, सह सचिव अमित कलोती, होस्ट मीटिंग को- ऑर्डीनेटर हरपालसिंग मोंगा, प्रोजेक्ट को- ऑर्डीनेटर पवन घुडियाल, पी.आर. ओ. प्रथमेश माहुलकर पद की शपथ लेंगे. संस्था में सदस्य के रूप में दिनेश अग्रवाल, विश्वनाथ अरोरा, प्रकाश मंगरूलकर, सचिन कुलकर्णी, नंदकिशोर शिरभाते, रवीन्द्र दिवे, भाग्यश्री सेंगर, संदीप कदम, हरमेश सुराणा, संजय घाटोले, स्वप्निल पवार आदि शपथ लेंगे.् इस वर्ष एसोसिएशन में विक्रम राठी नए सदस्य के तौर पर शामिल हुए हैं.
8 वर्षो का जागरूकता अभियान
असो. ने गत 8 वर्षो से यात्रा जागरूकता को बढावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं. असो. का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को बेहतर यात्रा सुविधाएं और अनुभव प्रदान करना है. अब अमरावती शहर से दिल्ली, पुणे, मुंबई, नागपुर जैसी यात्रा सेवाएं प्रदान की जा रही है. एटीटीए अपने ग्राहकों और यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने नया माध्यम है. असो. ने दो बडे बीटूसी की ट्रैवल्स एक्सपो आयोजित किए. जिनमें 30 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया. एक्सपो की विशेषता रही कि मलेशियन क्रूज कंपनी ड्रीम क्रूज और यूरोपियन क्रूज नॉर्वेजियन क्रूज की भागीदारी थी. संगठन अपने एजेंटों के लिए बी टू बी रोड शो का आयोजन करता है. नये ठिकानों के लिए स्टडी टूर का आयोजन करता है. असो. के सदस्यों के ज्ञानवर्धन हेतु डीएमसी और पर्यटन बोर्ड से संपर्क में रहता है. एटीटीए के 25 सदस्यों का चार वर्ष पूर्व गुजरात पर्यटन बोर्ड ने तीन दिवसीय स्टडी टूर आयोजित किया था. जिसमें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का समावेश रहा.

Back to top button