पश्चिम क्षेत्र में कांगे्रस ही कांग्रेस

सभी सीटों पर पंजे की जीत का आसीफ तवक्कल का दावा

* एक- एक प्रभाग में 30-40 दावेदार का भी क्लेम
* कांग्रेस विधायक ने भी नहीं किया मुस्लिम एरिया में विकास काम
अमरावती/ दि. 18- कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी आसीफ तवक्कल ने दावा किया कि पश्चिमी क्षेत्र अर्थात मुस्लिम बहुल भागों में कांग्रेस ही कांग्रेस का वातावरण उन्हें साफ नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी और एमआयएम को इस क्षेत्र के नागरिकों ने चांस दिया था. किंतु उन्होंने कोई विकास काम नहीं किया. उलटे पश्चिमी क्षेत्र को कूडे- कर्कट के ढेर में तब्दील कर दिया. आसीफ तवक्कल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की विधायक भी पश्चिम क्षेत्र का अपेक्षित भला और विकास नहीं कर सकी. हालांकि उन्होंने सुलभा खोडके का नाम नहीं लिया. उन्होंने इतना जरूर दावा किया कि यहां के लोग कांग्रेस को चुनने के लिए बेताब है. सभी 12-14 सीटों पर कांग्रेस के सफल रहने का क्लेम अमरावती मंडल से बातचीत में उन्होंने किया.
मशरूफीयत में निकाला बातचीत का समय
अमरावती मंडल की शहर की सामान्य वोटर्स तक पहुंच और विश्वसनीयता एवं राजकीय सटीक समीक्षा को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने आज पार्टी के उम्मीदवारों के साक्षात्कार की व्यस्तता के बावजूद अमरावती मंडल से संवाद के लिए माफक समय निकाला और विविध सवालों के तत्पर जवाब दिए. अमरावती महापालिका के नगरसेवक और सभापति रहने का तर्जुबा हासिल आसीफ तवक्कल ने अनेक विषयों, मुद्दों पर बातचीत के साथ ही एमआयएम, राष्ट्रवादी पर निशाना भी इस दौरान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरा जोर लगायेगी. सभी 87 सीटों पर पार्टी के मजबूत उम्मीदवार रहेंगे.
45 प्लस और महापौर हमारा
कांग्रेस नेता आसिफ तवक्कल ने दावा किया कि बीजेपी के राज में हुए शहर के सत्यानाश से पब्लिक आजीज आ गई है. इसीलिए मनपा चुनाव में कांग्रेस को चुनने के लिए नागरिक बेताब है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस एकजुट होकर पूरे दमखम से चुनाव लडकर 45 से अधिक सीटे जीतेगी. महापालिका में कांग्रेस की सत्ता होगी. महापौर कांग्रेस का होगा. उन्होंने प्रश्न के उत्तर में दावा किया कि कांग्रेस को मनपा में सत्ता काबिज करने बैसाखी की जरूरत नहीं रहेगी. विकास के मुद्दे पर कांग्रेस के इलेक्शन लडने का दावा कर आसिफ तवक्कल ने दावा किया कि 10 वर्षो के राज में बीजेपी ने अमरावती का बंटाढार किया है. इसलिए पब्लिक कांग्रेस को चुनने के लिए तत्पर दिखाई दे रही है.
राष्ट्रवादी और एमआयएम से मोह भंग
कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी आसिफ तवक्कल ने कहा कि पिछली बार के चुनाव में मुस्लिम बहुल प्रभागों से एमआईएम और राष्ट्रवादी के उम्मीदवारों को बडी आशाओ से लोगों ने चुनकर दिया था. एक पर भी वे खरे नहीं उतरे. इसलिए शहर के पश्चिमी भाग में केवल और केवल कांग्रेस के फेवर में माहौल है. उन्होंने जवाब में दावा किया कि राष्ट्रवादी या एमआयएम से कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं है. इस बार महापालिका की सभी सीटेें कांग्रेस जीतने जा रही है. तवक्कल ने कहा कि एमआयएम ने पश्चिमी क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं किया. उलटे कचरे के ढेर लग गये. नालियां और सर्विस गलियां गंदगी और बदबू से भरी पडी है. इस वजह से क्षेत्र की जनता त्रस्त है. राष्ट्रवादी हो या एमआयएम को यहां इस बार वोट नहीं मिलनेवाले.
कांग्रेस के पास है विकास का विजन
आसिफ तवक्कल ने दावा किया कि मुस्लिम बहुल भागों का विकास का विजन उनकी पार्टी के पास है. जिसके कारण इस क्षेत्र में होस्टल, स्टेडियम, एम्बुलंस, दवाखाना की व्यवस्था कांग्रेस करनेवाली है. उसके घोषणापत्र में यह सब बातें प्लानिंग के साथ रहेगी. कांग्रेस ने पहले भी इस क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं. कांग्रेस विधायक रावसाहब शेखावत के रहते इस क्षेत्र में बैंक और अस्पताल खुले थे.
आसिफ तवक्कल ने अपनी ही पार्टी की विधायक पर मुस्लिम क्षेत्र की अनदेखी करने का बडा आरोप करते हुए कहा कि पिछले 8-10 वर्षो से पश्चिमी क्षेत्र पीछे रह गया. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सत्ता में एज्युकेशन और साफ सफाई पर पूरा जोर दिया गया था. इसीलिए वोटर्स को पंजे के उम्मीदवारों को जिताने का इंतजार है. कांग्रेस का इन भागों में किसी से कोई मुकाबला नहीं है. प्रदेश के पदाधिकारी ने दावा किया कि एक -एक सीट के लिए पार्टी के पास 10-10 दावेदार है. महिला वार्डो से भी पार्टी के पास दमदार उम्मीदवार होने का दावा आसिफ तवक्कल ने किया. कांग्रेस भरपूर विकास कार्य मनपा में सत्तासीन होते ही करेगी. यह दावा उन्होंने किया. उन्होंने पार्टी की 45 प्लस सीटों पर जीत का दावा किया.

Back to top button