विलास नगर-मोरबाग में दीपक साहू सम्राट के पाना का जोर
प्रत्येक गली और बस्ती में सम्राट को विजयी बनाने का माहौल

* झाडपीपुरा, विलास नगर में कॉर्नर सभाओं में उमडे लोग
* सिंधी कैम्प में महिलाओं की विशाल पदयात्रा
अमरावती /दि.10 – महानगर पालिका प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार दीपक साहू सम्राट का चुनावी अभियान अब निर्णायक मोड पर आज प्रचार और आगे बढाते हुए खास महिलाओं की एक विशाल रैली सिंधी कैम्प में निकाली गई. रैली का एरिया की महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया. पाना निशानी लहराते हुए जमकर नारे लगाए. उसी प्रकार गत रात झाडपीपुरा, विलास नगर में हुई सभाओं में भीड उमडी. दीपक साहू द्बारा किए गये वादों को सुना और प्रतिसाद दिया.
प्रभाग की हर गली, हर मोहल्ले और हर बस्ती में दीपक साहू सम्राट के पक्ष में जबरदस्त माहौल का दावा किया जा रहा है. उनकी प्रचार पदयात्राओं में लोग बढते जा रहे हैं. महिलाओं का सहभाग विशेष रूप से उल्लेखनीय होने का दावा समर्थक कर रहे हैं. प्रभाग क्रमांक 6 में पाना निशानी चर्चा का विषय बन गई है.
सर्वश्री संजय संकत, अशोक गुप्ता बारदानेवाले, महेश किल्लेकर, मनोज साहू, भूपेंद्रसिंह ठाकुर, गोपाल श्रीवास्तव, राजेश कुल्फीवाले, अंकेश दलाल, राकेश साहू, लखन ठाकुर, सुरेश फनसे, राजू श्रीवास, अंकेश वायरमेन, आनंदीलाल गोलू अहीरवार, चौहान काका, मंटूलाल साहू, साहिल श्रीवास, मुकेश कुशवाहा, राजू साहू (गंगा ऑयल मिल), विनोद अष्टोनवाले, बिहारी साहू, रूपेश साहू, रोहित साहू, रामदेव, अरुण पटेरिया, रामचंद्र गुप्ता, रवि पंजापी, सुरेश हेडा, राजू नांगलिया सहित सैकडों कार्यकर्ता और समर्थक हर कदम पर साथ चल रहे है. श्याम बाबा के भक्त के रुप में पहचाने जाने वाले दीपक साहू सम्राट को देखते ही जगह-जगह जय श्री श्याम के नारों से वातावरण गूंज उठता है. यह सिर्फ नारे नहीं, बल्कि बदलाव के ऐलान की आवाज बनती जा रही है.





