प्रभाग क्र. 17 में शिंदे सेना प्रत्याशी सुवर्णा राऊत को मिल रहा जमकर समर्थन

प्रचार के अंतिम दिन निकाली गई रैली रही बेहद शानदार, जबरदस्त प्रतिसाद मिला

अमरावती /दि.13 – स्थानीय प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर-रवि नगर से पार्षद पद हेतु शिंदे गुट वाली शिवसेना की प्रत्याशी रहनेवाली पूर्व पार्षद सुवर्णा राऊत द्वारा आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शक्ति प्रदर्शन करते हुए प्रभाग में भव्य प्रचार रैली निकाली गई. जिसे क्षेत्र के मतदाताओं की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिला. प्रभाग क्र. 17 के विभिन्न रिहायशी इलाकों से होकर गुजरी इस प्रचार रैली में अलग-अलग रिहायशी क्षेत्रों में रहनेवाले लोगबाग स्वयंस्फूर्त रुप से जुडते दिखाई दिए. जिन्होंने एक तरह से शिंदे सेना प्रत्याशी व पूर्व पार्षद सुवर्णा राऊत की दावेदारी का समर्थन किया.
आज सुबह प्रभाग क्र. 17 के विभिन्न इलाकों में शिंदे सेना प्रत्याशी सुवर्णा राऊत द्वारा प्रचार रैली निकालते हुए रोड-शो किया गया. जिसमें एक से डेढ हजार नागरिकों की स्वयंस्फूर्त उपस्थिति रही. जिनके समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए शिंदे सेना की प्रत्याशी व पूर्व पार्षद सुवर्णा सुनील राऊत ने कहा कि, वर्ष 2017 के बाद से विगत 9 वर्षों के दौरान तत्कालीन जनप्रतिनिधि द्वारा कोई काम नहीं किया गया और प्रशासकराज के दौरान भी प्रभाग के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसकी वजह से पूरे प्रभाग का सत्यानाश हो गया है. ऐसे में वे चुनाव जीतकर आने के बाद सबसे पहले प्रभाग में ड्रैनेज सिस्टीम को ठीक करवाते हुए अंडरग्राउंड विद्युत केबल का काम पूरा करवाएंगी. साथ ही बाग-बगीचों का सौंदर्यीकरण करवाते हुए प्रभाग में वाचनालय भी खुलवाएंगी. इसके साथ ही शिंदे सेना प्रत्याशी सुवर्णा राऊत ने प्रचार अभियान के दौरान मिल रहे प्रतिसाद को देखते हुए इस बार अपनी जीत को सुनिश्चित बताया.

Back to top button