प्रभाग क्रमांक 19 साईनगर में भाजपा के सामने रहेगी वर्चस्व बनाए रखने की चुनौती

मनपा चुनाव के संभावित दावेदारों के नामों की ‘ग्राउंड रिपोर्ट’

* पिछली बार 3 सीटों पर भाजपा को मिली थी जीत, 1 सीट पर शिवसेना जीती थी
* इस बार भाजपा-सेना युति होने की संभावना पर टिकी है सभी की निगाहें
* भाजपा व युवा स्वाभिमान के बीच हो सकती है मैत्रीपूर्ण लढत
* विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी कर सकती है बडा उलटफेर
* कांग्रेस, शिवसेना उबाठा एवं खोडके गुट भी ताकत झोंकने पूरी तरह से तैयार
अमरावती /दि.20 – आगामी समय में होने जा रहे अमरावती महानगर पालिका के चुनाव हेतु जिन प्रभागों में मुकाबले बेहद रोचक एवं प्रतिष्ठापूर्ण होने की पूरी उम्मीद है, उनमें प्रभाग क्र. 19 साईनगर का भी समावेश है. जहां पर भाजपा सहित इस क्षेत्र के पूर्व पार्षद व मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. क्योंकि पिछली बार इस प्रभाग की 4 में से 3 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी और भाजपा की ओर से तुषार भारतीय सहित चेतन गावंडे व रेखा भूतडा निर्वाचित हुए थे. जिसमें से चेतन गावंडे महापौर व तुषार भारतीय स्थायी समिति सभापति निर्वाचित हुए थे. वहीं चौथी सीट पर शिवसेना प्रत्याशी मंजुषा जाधव ने जीत हासिल की थी. जिसके चलते भाजपा के सामने इस बार भी इस प्रभाग में अपना दबदबा व वर्चस्व बनाए रखने की चुनौती है. साथ ही इस बार भाजपा एवं शिंदे गुट वाली शिवसेना के बीच अमरावती मनपा के चुनाव हेतु युति होना तय हो गया है और इस क्षेत्र की पूर्व सेना पार्षद मंजुषा जाधव इस समय शिंदे गुट वाली शिवसेना के साथ ही है. ऐसे में माना जा रहा है कि, भाजपा द्वारा युति के तहत एक सीट शिंदे सेना की प्रत्याशी मंजुषा जाधव के लिए छोडी जाएगी और युति के तहत दोनों पार्टियां चारों सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाएगी. वहीं दूसरी ओर राज्यस्तर पर महायुति में शामिल रहने के साथ ही भाजपा के समर्थक रहनेवाले विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा भी अमरावती मनपा के चुनाव हेतु भाजपा के साथ युति में शामिल होने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है, परंतु अब तक इसे लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इसके साथ ही विधायक रवि राणा एवं पूर्व पार्षद तुषार भारतीय के बीच चलनेवाली अदावत भी जगजाहीर है. जिसके चलते पूरी संभावना है कि, अगर भाजपा द्वारा मनपा चुनाव के लिए युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ युति की भी जाती है, तो भी यह युति साईनगर प्रभाग में बेअसर रहेगी. क्योंकि तुषार भारतीय गुट किसी भी हाल में युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार नहीं होगा. ऐसी स्थिति में युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा इस प्रभाग की चारों सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे किए जाएंगे और उस स्थिति में दोनों दलों के बीच ‘मैत्रीपूर्ण लढत’ होगी. इसके अलावा इस प्रभाग की चारों सीटों को अपने कब्जे में लेने के लिए कांग्रेस व शिवसेना उबाठा द्वारा भी पूरे प्रयास किए जाएंगे. साथ ही साथ अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से विधायकद्वय खोडके दंपति द्वारा भी ‘एक तीर से दो शिकार’ वाली रणनीति पर काम करते हुए भाजपा-सेना युति और युवा स्वाभिमान पार्टी की राह में कडी चुनौती पेश की जाएगी, ऐसे आसार फिलहाल बनते दिखाई दे रहे है.

* पिछले सदन में पूरे पांच साल था साईनगर प्रभाग का दबदबा
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2017 में हुए चुनाव पश्चात मनपा में पूरे पांच वर्ष तक एकतरह से साईनगर प्रभाग का ही दबदबा रहा. क्योंकि इस चुनाव के बाद जहां साईनगर प्रभाग से निर्वाचित हुए चेतन गावंडे शिक्षा समिति व स्थायी समिति में रहने के उपरांत महापौर निर्वाचित हुए थे. वहीं साईनगर प्रभाग से ही निर्वाचित तुषार भारतीय ने स्थायी समिति सभापति रहने के उपरांत मनपा में निर्वाचित भाजपा के 45 पार्षदों का नेतृत्व करते हुए सभागृह नेता के तौर पर जिम्मा संभाला था. ऐसे में तुषार भारतीय व चेतन गावंडे की जोडी ही एकतरह से मनपा में सबसे ‘हैवीवेट’ मानी जाती थी. जिसके चलते मनपा में अधिकांश समय साईनगर प्रभाग का ही दबदबा व वर्चस्व दिखाई दिया करता था.
* पिछली बार ऐसी थी स्थिति
– अ-सीट से निर्वाचित हुए थे चेतन गावंडे
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव में प्रभाग क्रमांक 19 साईनगर में नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग हेतु आरक्षित अ-सीट से मैदान में कुल 6 दावेदार थे. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी चेतन विजय गावंडे ने सर्वाधिक 4479 वोट हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व युवा स्वाभिमान प्रत्याशी सचिन ओंकारराव भेंडे को 3973 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा शिवसेना प्रत्याशी रहनेवाले पूर्व उपमहापौर रामकृष्ण विठ्ठल सोलंके 3474, कांग्रेस प्रत्याशी सतीश विठ्ठलराव माहोरे को 1229, बसपा प्रत्याशी सुनील तुलशीराम पुनसे को 494 व राकांपा प्रत्याशी मनोज दशरथ कुकडकर को 363 वोट हासिल हुए थे.
– ब-सीट से चुनाव जीती थी रेखा भुतडा
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव में प्रभाग क्रमांक 19 साईनगर में सर्वसाधारण (महिला) प्रवर्ग हेतु आरक्षित ब-सीट हेतु 6 महिला प्रत्याशियों द्वारा दावेदारी पेश की गई थी. जिसमें से पहली बार चुनावी अखाडे में उतरी भाजपा की रेखा ओमप्रकाश भुतडा ने सर्वाधिक 4956 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रहनेवाली कांग्रेस प्रत्याशी व तत्कालिन निवर्तमान महापौर रीना उर्फ चरणजीत कौर विक्रमजीतसिंह नंदा ने 4499 वोट हासिल किए थे. जिसके मद्देनजर कहा जा सकता है कि, दोनों महिला प्रत्याशियों के बीच बेहद कांटे की टक्कर हुई थी. इसके अलावा शिवसेना प्रत्याशी विभा वसंत गौरखेडे को 2552, युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी वनिता प्रशांत कावरे को 1407, बसपा प्रत्याशी पार्वती पांडुरंग गुल्हाने को 477 एवं निर्दलिय प्रत्याशी वंदना दादाराव तलखंडे को 98 वोट मिले थे.
– क-सीट पर जीती थी मंजुषा जाधव
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव में प्रभाग क्रमांक 19 साईनगर में सर्वसाधारण (महिला) संवर्ग हेतु आरक्षित क-सीट के लिए 6 महिला प्रत्याशियों की ओर से दावेदारी पेश की गई थी. जिसमें से शिवसेना प्रत्याशी मंजुषा प्रशांत जाधव ने सर्वाधिक 5982 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी लता रावसाहेब देशमुख को 4551 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी सविता धीरज वंजारी को 1398, कांग्रेस प्रत्याशी संगीता जितेंद्र वाघ को 1256, बसपा प्रत्याशी ज्योति प्रमोद कोकाटे को 539 व निर्दलिय प्रत्याशी किशोरी सुरेश पाटिल को 290 वोट मिले थे. खास बात यह थी कि, वर्ष 2017 के चुनाव में साईनगर प्रभाग से शिवसेना प्रत्याशी के तौर पर पार्षद निर्वाचित होनेवाली मंजुषा जाधव इसी प्रभाग के वर्ष 2012 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जीती थी और उन्होंने वर्ष 2017 का चुनाव आते-आते भाजपा छोडकर शिवसेना में प्रवेश कर लिया था, तथा पार्टी बदलने के बावजूद उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी.
– ड-सीट से तुषार भारतीय ने मारी थी बाजी
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव में प्रभाग क्रमांक 19 साईनगर में सर्वसाधारण प्रवर्ग हेतु खुली रहनेवाली ड-सीट के लिए मैदान में कुल 8 दावेदार थे. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी तुषार पंडितराव भारतीय ने सर्वाधिक 6662 वोट हासिल करते हुए लगभग एकतरफा जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी अतुल विष्णुपंत थोटांगे को महज 2205 वोट मिले थे. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी अमोल अरुण इंगले को 2120, युवा स्वाभिमान प्रत्याशी जयप्रकाश हरिकिसन लड्ढा को 1859, बसपा प्रत्याशी मयूर हरिशंकर चरपे को 734, राकांपा प्रत्याशी उज्वल रमेश देशमुख को 256 तथा निर्दलिय प्रत्याशी घनश्याम राजेंद्र ढोले को 104 व आशिष सुरेश खबाईतकर को 98 वोट हासिल हुए थे. खास बात यह रही कि, भाजपा प्रत्याशी के तौर पर साईनगर प्रभाग से लगातार दूसरी बार पार्षद निर्वाचित होकर मनपा पहुंचे तुषार भारतीय का वर्ष 2017 से 2019 तक अच्छा-खासा दबदबा रहा. उस चुनाव में पहली बार मनपा में भाजपा के 45 पार्षद निर्वाचित हुए थे. जिनका नेतृत्व सदन में तुषार भारतीय द्वारा ही किया जा रहा था. स्थायी समिति सभापति रहने के उपरांत तुषार भारतीय ने सभागृह नेता के तौर पर सदन में पूरा समय भाजपा पार्षदों का नेतृत्व किया था और वे पूरे पांच साल तक मनपा के सदन में सबसे कद्दावर पार्षद माने जाते रहे.

* प्रभाग क्र. 19 में जनसंख्या की स्थिति
मनपा के आगामी चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 19 साईनगर की जनसंख्या 30,452 तय की गई है. जिसमें अनुसूचित जाति के 2137 व अनुसूचित जनजाति के 563 नागरिकों का समावेश है.

* प्रभाग क्रमांक-19 में शामिल रिहायशी क्षेत्र
साईनगर, नवाथे नगर, सातुर्णा वसाहत, रविकिरण कॉलोनी, कृष्णार्पण कॉलोनी, जया कॉलोनी, भेरडे लेआऊट, अकोली गांव, म्हाडा कॉलोनी, पटेल नगर, नया अमरावती रेलवे स्टेशन परिसर, गुरुछाया कॉलोनी, सिद्धीविनायक कॉलोनी, घनश्याम नगर, स्वस्तिक नगर, वृंदावन कॉलोनी, भरत नगर, जगदाले लेआऊट आदि.

* प्रभाग क्र. 19 की चतुर्सीमा
– उत्तर में मनपा की हद से शुरु होकर नया अमरावती रेलवे स्टेशन रोड होते हुए एकदंत अपार्टमेंट के सामने रोड जंक्शन से होकर आयशा ब्युटी पार्लर तक और वहां से विठ्ठल मंदिर होते हुए कृष्णार्पण रोड पर सरबेरे किराणा दुकान तक, दशहरा मैदान रोड पर कृष्णार्पण कॉलोनी के पुल से नवाथे रेलवे अंडरपास तक,
– पूर्व में नवाथे रेलवे अंडरपास से गोपाल नगर रेलवे फाटक तक.
– दक्षिण में बडनेरा रोड पर शशीनगर नाले के पुल से चांदुरी रोड जंक्शन तक.
– पश्चिम में मनपा की हद तक.

बॉक्स
* किस पार्टी से कौन-कौन दावेदार
-भाजपा
तुषार भारतीय, चेतन गावंडे, रेखा भूतडा, लता देशमुख, गंगा खारकर, प्रीति बाबा मिश्रा, सचिन फणसे, कार्तिक सामदेकर, अलकाताई सप्रे, ज्योतिताई वैद्य.
– शिवसेना शिंदे गुट
मंजुषा जाधव, प्रविण संगवई, सचिन फणसे.
– युवा स्वाभिमान पार्टी
सचिन भेंडे, उदय गुलाबराव पर्वतकर.
– राकांपा अजीत पवार गुट
रीना नंदा.
– शिवसेना उबाठा
नाम आना बाकी है.
– कांग्रेस
नाम आना बाकी है.

Back to top button