प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी में इस बार हो सकता है कुछ बडा उलटफेर
मनपा चुनाव के संभावित दावेदारों के नामों की ‘ग्राउंड रिपोर्ट’

* पिछली बार दो सीटों पर भाजपा तथा एक-एक सीट पर शिवसेना व युवा स्वाभिमान का था कब्जा
* इस बार तीनों दलों सहित विपक्षी दल भी लगाएंगे पूरी ताकत, नतीजों पर टिकी रहेंगी सभी की निगाहें
* सभी पार्टियों के पास दावेदारों की अच्छी-खासी संख्या, हर कोई ताकत दिखाने बेताब
अमरावती /दि.20 – स्थानीय प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी में इस बार मनपा का चुनाव बेहद रोचक व रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. क्योंकि पिछली बार इस प्रभाग में चुनावी नतीजा संमिश्र रहा था, जब 4 में से 2 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. वहीं शेष 2 सीटों में से एक-एक सीट पर शिवसेना व युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी विजयी हुए थे. खास बात यह थी कि, उस वक्त सभी दलो ने चुनाव में स्वतंत्र रुप से अलग-अलग हिस्सा लिया था. जबकि इस बार भाजपा व शिंदे गुट वाली शिवसेना के बीच युति होना तय है. साथ ही युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा भी इस युति में शामिल होने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में यदि तीनों दलों द्वारा साथ मिलकर चुनाव लडा जाता है, तो इस प्रभाग में युति के लिए अनुकूल स्थिति बन सकती है. हालांकि दूसरी ओर कांग्रेस एवं शिवसेना उबाठा की ओर से इस प्रभाग में युति के लिए कडी चुनौती भी पेश की जा सकती है. जिसके चलते यह देखना दिलचस्प होगा कि, कांग्रेस व शिवसेना उबाठा द्वारा इस युति के खिलाफ स्वतंत्र रुप से चुनाव लडा जाता है, या फिर आघाडी बनाते हुए सशक्त चुनौती दी जाती है. इसके अलावा विधायकद्वय खोडके दंपति के नेतृत्वतले अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से भी इस प्रभाग में अपनी पूरी ताकत झोंके जाने की पूरी संभावना है. जिसके चलते प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी में चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय या बहुकोणीय होने के पूरे आसार अभी से दिखाई दे रहे है.

* पिछली बार ऐसी थी स्थिति
– अ-सीट से निर्वाचित हुई थी भाजपा की वंदना हरणे
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव में प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी में अनुसूचित जाति प्रवर्ग की महिलाओं हेतु आरक्षित अ-सीट से कुल 9 महिलाओं ने दावेदारी पेश की थी. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी वंदना नंदू हरणे ने सर्वाधिक 5345 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी और पहली बार मनपा चुनाव में हिस्सा लेते हुए वंदना हरणे पहली बार पार्षद के तौर पर मनपा में पहुंची थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी वंदना गजानन बिहार को 3896 वोट मिले थे. इसके अलावा युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी सुनिता प्रकाश कठाने को 2466, मनसे प्रत्याशी वंदना संजय गव्हाले 2032, निर्दलिय प्रत्याशी पुनम राजेश खडसे को 951, कांग्रेस प्रत्याशी वनिता जितेंद्र बनसोड को 915, बसपा प्रत्याशी रंजना गौतम राऊत को 837, निर्दलिय प्रत्याशी छाया संजय थोरात को 407 व भारिप-बमसं प्रत्याशी प्रगती विश्वनाथ वाकोडे को 351 वोट हासिल हुए थे.
– ब-सीट पर युवा स्वाभिमान की सुमती ढोके ने मारी थी बाजी
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव में प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी में नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग की महिलाओं हेतु आरक्षित ब-सीट पर 5 महिला प्रत्याशियों द्वारा दावा किया गया था. जिसमें से युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी सुमती विजय ढोके ने सर्वाधिक 5744 वोट हासिल करते हुए बाजी मारी थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी छाया विलास मोहोकार को 5231 वोट हासिल हुए थे. जबकि शिवसेना प्रत्याशी मंगला श्रीकृष्ण हिंगणकर 4315 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे. जिसके मद्देनजर कहा जा सकता है कि, इस सीट के लिए तीनों प्रमुख प्रतिद्वंदीयों में रोमांचक मुकाबला हुआ था. वहीं इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रंजना नंदकिशोर राऊत ने 1122 तथा मनसे प्रत्याशी ज्योति विकास शेलके ने 668 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में विजयी होने के साथ ही वायएसपी प्रत्याशी सुमती ढोके पहली बार पार्षद निर्वाचित होकर मनपा में पहुंची थी.
– क-सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनिल काले ने लगाया था विजयी चौका
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव में प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी में सर्वसाधारण प्रवर्ग हेतु खुली रहनेवाली क-सीट से कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी सुनील हरिभाऊ काले ने सर्वाधिक 5492 वोट हासिल करते हुए विजयी चौका लगाया था और वे लगातार चौथी बार मनपा पार्षद निर्वाचित हुए थे. वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर विजयी चौका लगानेवाले सुनिल काले इससे पहले मनपा में राकांपा की ओर से पार्षद हुआ करते थे. वहीं इस चुनाव में सुनिल काले के निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी संजय नामदेवराव शेटे को 4595 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा युवा स्वाभिमान प्रत्याशी ज्ञानेश्वर रामभाऊ बारबुद्धे को 1969, कांग्रेस प्रत्याशी संजय नत्थुजी मलनकर को 1805, मनसे प्रत्याशी प्रवीण रामकृष्ण डांगे को 1725, बसपा प्रत्याशी महेंद्र बंडूजी मुंडे को 1116, राकांपा प्रत्याशी गजानन पंजाबराव रेवालकर को 456 व निर्दलिय प्रत्याशी धर्मराज इत्तुजी सारवान को 162 वोट हासिल हुए थे.
– ड-सीट से शिवसेना के राजेंद्र तायडे ने लगाई थी विजयी हैट्रीक
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव में प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी में सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए खुली रहनेवाली ड-सीट से मैदान में कुल 10 प्रत्याशी थे. जिसमें से शिवसेना प्रत्याशी राजेंद्र बापुराव तायडे ने सर्वाधिक 6219 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. साथ ही साथ मनपा चुनाव में विजयी हैट्रीक भी लगाई थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी मंगेश दामोदर खोंडे को 4632 वोट हासिल हुए थे. जबकि युवा स्वाभिमान प्रत्याशी गणेश देवीदास गांजरे को 2123, निर्दलिय प्रत्याशी दिनेश दिगंबर क्षीरसागर को 1884, बसपा प्रत्याशी वसंत सूर्यभान धंदर को 1003, कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शंकरराव पानट को 502, भाकपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर गोविंदराव जुनघरे को 233 तथा निर्दलिय प्रत्याशी प्रवीण भाऊराव काकड को 264, संतोष भगवानदास कैथवास को 243 व रामकृष्ण रामभाऊ भुगल को 232 मिले थे.
* प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी में जनसंख्या की स्थिति
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव में प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी की जनसंख्या 32,518 तय की गई थी. जिसमें अनुसूचित जाति के 5134 व अनुसूचित जनजाति के 809 नागरिकों का समावेश था. जबकि मनपा के आगामी चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक-20 सूतगिरणी की कुल जनसंख्या 30,757 तय की गई है. जिसमें अनुसूचित जाति के 5082 तथा अनुसूचित जनजाति के 793 नागरिकों का समावेश है.
* प्रभाग क्र. 20 में शामिल रिहायशी क्षेत्र
गणेश नगर, महावीर नगर, टीटी नगर, गाणू लेआऊट, राजहील नगर, सूतगिरणी परिसर, गोपाल नगर, मराठा कॉलोनी, आदर्श नगर, गणपति नगर, मराठा विहार, नरसिंह सरस्वती नगर, मत्स्यगंधा कॉलोनी, माया नगर, स्वागतम कॉलोनी, एमआर कॉलोनी, सीतारामबाबा नगर, अयोध्या कॉलोनी, दातेराव लेआऊट, नंदनवन कॉलोनी आदि.
* प्रभाग क्र. 20 की चतुर्सीमा
– उत्तर में नवाथे नगर अंडरपास व रेलवे पूर्व हद जंक्शन से शुरु होकर पुराने बाईपास रोड पर बालाजी मंगल कार्यालय के नाले के पुल तक और सरस्वती विद्यालय रोड जंक्शन से सैनिक नगर रोड होते हुए काला पानी नाले के किनारे जेवड नगर में अनिल तिवारी के घर के पास पुराने पुल तक.
– पूर्व में राष्ट्रीय महामार्ग जंक्शन से काला पानी नाला पुल जंक्शन होते हुए सामरा नगर में मुख्य रोड जंक्शन यानि विदर्भ प्रिमीयर सोसायटी के पास रोड जंक्शन तक.
– दक्षिण में राष्ट्रीय महामार्ग व सामरा नगर रोड जंक्शन से पुराना बाईपास जंक्शन यानि राजमहल मंगल कार्यालय से होते हुए गोपाल नगर पुराना बाईपास टी जंक्शन होकर पश्चिमी रोड पर कामधेनू फैक्टरी के वायव्य कोने तक और वहां से दक्षिण में एमआईडीसी के नाले से होते हुए पश्चिमी ओर भूषण पांडे के घर से होकर उत्तर में भरत कोंडे के घर तक.
पश्चिम में अनिल लोंदे टेलर्स यानि रेलवे की पूर्वी हद से उत्तर में नवाथे नगर रेलवे अंडरपास तक.
* किस पार्टी से कौन-कौन प्रत्याशी?
– भाजपा
सुनील काले, मंगेश खोंडे, वंदना हरणे, भारती गुहे, जय माहोरे, मेघा हिंगासपुरे, राजेंद्र तांबेकर.
– शिवसेना शिंदे गुट
तेजस गोतरकर, गजानन बिहार, विक्रम लसणकर, सुवर्णा वानखडे, रोशना निंभोरकर, अश्विनी शिंदे, शारदा खडाते, नरेंद्र वानखडे, मधुकर शिंदे, गजानन गोमासे.
– युवा स्वाभिमान पार्टी
सुमती ढोके, सारिका अवघड, माया बिजवे, चैताली तुषार दुधे, मंगला राजेंद्र जाधव.
– राकांपा अजीत पवार गुट
मामा मडवकर.
– शिवसेना उबाठा
नाम आना बाकी है.
– कांग्रेस
नाम आना बाकी है.





