प्रभाग क्रमांक 5 में भाजपा के सामने किला बचाए रखने की चुनौती
मनपा चुनाव के संभावित दावेदारों के नामों की ‘ग्राउंड रिपोर्ट’

* पिछली बार प्रभाग क्र 5 की चारों सीटों पर खिला था ‘कमल’
* इस बार महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट प्रभाग में राजनीतिक हालात बदले हुए
* कांग्रेस तथा अजीत पवार गुट वाली राकांपा भी बडा उलटफेर करने के लिए तैयार
अमरावती /दि.11 – अमरावती महानगर पालिका के प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी- नया कॉटन मार्केट में पिछले चुनाव के समय भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन करने के साथ ही क्लीन स्वीप करते हुए इस प्रभाग की चारों सीटों पर चुनाव जीता था. जिसके पीछे कुछ हद तक डॉ. सुनील देशमुख का फैक्टर भी शामिल था, परंतु अब राजनीतिक हालात पूरी तरह से बदल गए है. जिसके चलते मनपा के आगामी चुनाव में भाजपा के सामने इस प्रभाग में अपनी पिछली सफलता को दोहराने के साथ-साथ अपना किला बचाए रखने की चुनौती रहेगी. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और अजीत पवार गुट वाली राकांपा भी इस प्रभाग में अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिसके चलते तीनों ही दलों के पास चुनाव लडने के इच्छुक दावेदारों की अच्छी-खासी संख्या भी है. वहीं शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा भी इस प्रभाग में इच्छुकों के नामों की पडताल की जा रही है. इसके अलावा पिछली बार दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर रहनेवाली युवा स्वाभिमान पार्टी, बसपा व मनसे भी अपने-अपने स्तर पर प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट में चुनाव लडने की तैयारी कर रही है.
* पिछली बार ऐसी थी स्थिति
– अ-सीट पर विजयी हुए थे संजय वानरे

प्रभाग क्रमांक 5 की अ-सीट अनुसूचित जाति संवर्ग के लिए आरक्षित थी और इस सीट पर अनुसूचित जाति संवर्ग के कुल 7 प्रत्याशियों द्वारा अपनी दावेदारी पेश की गई थी. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी संजय वानरे ने सर्वाधिक 3742 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व रिपाइं (आठवले गुट) के प्रत्याशी प्रदीप दंदे 2755 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे. इसके अलावा शिवसेना प्रत्याशी सुनिता लोणारे ने 2532, कांग्रेस प्रत्याशी अविनाश पारडे ने 2291, बसपा प्रत्याशी राजेश चवरे ने 1497 तथा निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद माहुरे ने 494 व गणेश वानखडे ने 127 वोट हासिल किए थे.
– ब-सीट से जीती थी नीता राऊत

नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग हेतु आरक्षित प्रभाग क्रमांक 5 की ब-सीट से कुल 6 महिला प्रत्याशियों द्वारा अपनी दावेदारी पेश की थी. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी नीता प्रमोद राऊत ने सर्वाधिक 4255 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी राजश्री राजेंद्र जठाले ने 3646 वोट हासिल किए थे. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी संगीता भास्कर रिठे को 2188, मुस्लिम लीग प्रत्याशी राजवाना बानो मो. आरिफ पटेल को 2057, राकांपा प्रत्याशी शोभा मनोहर नवलकर को 854 व निर्दलीय प्रत्याशी रचना प्रवीण देशमुख को 404 वोट हासिल हुए थे.
– क-सीट से विजयी हुई थी माधुरी ठाकरे

प्रभाग क्रमांक 5 में सर्वसाधारण महिला हेतु आरक्षित क-सीट के लिए 13 महिला दावेदार मैदान में थे. जिसमें से भाजपा की माधुरी सुहास ठाकरे ने सर्वाधिक 2832 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी आयशा सुलताना शेख नजीर अहमद को 2270 वोट प्राप्त हुए थे. इसके अलावा शिवसेना प्रत्याशी रीना ठाकरे ने 1725, बसपा प्रत्याशी रोशनी दुबे ने 1474, निर्दलीय प्रत्याशी मो. जमीला बी मो. जाबीर ने 1299, निर्दलीय प्रत्याशी दिव्या सिसोदे ने 1146, निर्दलीय प्रत्याशी स्वाती डवरे ने 935, युवा स्वाभिमान प्रत्याशी उज्वला देशमुख ने 423, निर्दलीय प्रत्याशी संगीत गडवाले ने 393, मनसे प्रत्याशी सुनिता भोयर ने 359, निर्दलीय प्रत्याशी विजया पंचवटे ने 263, राकांपा प्रत्याशी कैसर बानो सैयद रशिद ने 258 व निर्दलीय प्रत्याशी गीता कुर्मी ने 230 वोट हासिल किए थे.
– ड-सीट पर जीते थे धीरज हिवसे

सर्वसाधारण यानि सभी के लिए खुली रहनेवाली प्रभाग क्रमांक 5 की ड-सीट से कुुल 8 दावेदार चुनावी मैदान में थे. जिसमें से भाजपा के धीरज एकनाथ हिवसे ने सर्वाधिक 4911 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी अशोक रेवस्कर 2530 वोटो के साथ दूसरे स्थान पर थे. इसके अलावा बसपा प्रत्याशी शोएब अनवर रशिद खान को 2389, शिवसेना प्रत्याशी दिगंबर मानकर को 1943, राकांपा प्रत्याशी रवि नवले को 756, रासप प्रत्याशी सुनिल उमक को 354 तथा निर्दलीय प्रत्याशी संतोष डोईफोडे को 362 व बंडू भागवत को 351 वोट प्राप्त हुए थे.
* प्रभाग क्रमांक-5 शामिल रिहायशी क्षेत्र
– प्रवीण नगर, सरस्वती नगर, भिवापुरकर नगर, शोभा नगर, लक्ष्मी नगर, नया कॉटन मार्केट परिसर, अमर नगर, महेंद्र कॉलोनी, खरैय्या नगर, मीरा नगर, संतोषी नगर, आजाद नगर, जय सियाराम नगर, पांढरी हनुमान मंदिर परिसर व हबिब नगर नं. 2 आदि.
* प्रभाग क्र. 5 की चतुर्सीमा
– उत्तर में वलगांव रोड से निदा हाईस्कूल चौक होते हुए सोनोने की भाजी दुकान तक और वहां से आशीर्वाद एसटीडी पीसीओ से होकर कृष्णा क्लिनिक होते हुए प्रवीण नगर मस्जिद तक.
– पूर्व में नया कॉटन मार्केट चौक व शेगांव नाका रोड जंक्शन से होते हुए दक्षिण रोड से नया कॉटन मार्केट परिसर के आग्नेय कोने वाले रोड जंक्शन से होकर नैऋत्य कोने यानि लक्ष्मी नगर चौक तक, वहां से रामविलास रोड पर प्रथमेश गवई के घर यानि वाल्मिकी चौक होते हुए बौद्ध विहार चौक तक और बंडू रामटेके के घर से रामविलास रोड होते हुए वीरशैव छात्रावास के पास नाले के पुल तक.
– दक्षिण में वीरशैव छात्रावास के नाले के पुल से वलगांव रोड पर दलेलपुरी नाले के पुल तक.
– पश्चिम में दलेलपुरी नाले के पुल से उत्तर में वलगांव रोड व विशेष योजना रास्ता जंक्शन तक.
* किस पार्टी की ओर से कौन-कौन दावेदार
– भाजपा
धीरज हिवसे, मनोज डवरे, माधुरी ठाकरे, मेघा काले, संजय वानरे, जयश्री जठाले.
– कांग्रेस
गोलू मानकर, असलम सलाट, श्रीमती पावडे, प्रवीण नवरगे, सरकार, काले
– राकांपा
बंडू निंभोरकर, सारिका नीलेश वडे.
* 27,283 की जनसंख्या चुनेगी चार पार्षद
प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-कॉटन मार्केट की कुल जनसंख्या 27,283 तय की गई है. चूंकि जनसंख्या तय करने हेतु वर्ष 2011 की जनगणना का आधार लिया गया है. जिसके चलते इन 14-15 वर्षों के दौरान जनसंख्या में हुई वृद्धि और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं की संख्या के चलते प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-कॉटन मार्केट में मतदाता संख्या लगभग जनसंख्या के बराबर है. जिनमें अनुसूचित जाति के 3798 व अनुसूचित जनजाति के 650 नागरिकों का भी समावेश है. इन्हीं सभी मतदाताओं द्वारा प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट में अलग-अलग दावेदारों के बीच से अपने प्रभाग हेतु चार पार्षदों का चयन किया जाएगा.





