प्रभाग क्र. 6 में शिंदे सेना के परमानंद अहेरवार ने पकडी रफ्तार

प्रचार अभियान में मतदाताओं से मिल रहा जमकर समर्थन

अमरावती /दि.11 – मनपा के आगामी चुनाव हेतु स्थानीय प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग की अ-सीट से चुनावी मैदान में रहनेवाले शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रत्याशी परमानंद छक्कीलाल अहेरवार के प्रचार अभियान में अब जमकर रफ्तार पकड ली है और शिंदे सेना प्रत्याशी परमानंद अहेरवार को चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से अच्छा-खासा समर्थन भी मिल रहा है. जिसके चलते शिंदे सेना प्रत्याशी परमानंद अहेरवार द्वारा दावा किया जा रहा है कि, इस बार वे निश्चित ही अपने प्रभाग से पार्षद निर्वाचित होंगे. साथ ही साथ पूरे शहर में उनकी जीत सबसे अधिक वोटों की लीड के साथ होगी.
प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग के मतदाताओं के समक्ष अपनी दावेदारी पेश करते हुए शिंदे सेना के प्रत्याशी परमानंद अहेरवार द्वारा बताया जा रहा है कि, वे पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता के शुरुआती दौर से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय है और उन्हें राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हुए अब करीब 35 वर्ष हो चुके है. जिसके चलते उनके पास राजनीतिक एवं सामाजिक कामों का अच्छा-खासा अनुभव है. उन्होंने हमेशा ही जाति व धर्म को परे रखा तथा बिना किसी भेदभाव के साथ अपने संपर्क आनेवाले लोगों के काम करवाए. साथ ही वे हमेशा ही अपने प्रभाग में रहनेवाले प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख में भी शामिल होते आए है. प्रभाग के विकास को लेकर अपनी सोच स्पष्ट करते हुए परमानंद अहेरवार का मतदाताओं से कहना है कि, विलास नगर-मोरबाग प्रभाग में साफ-सफाई की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करते हुए कचरे व गंदगी की समस्या का निपटारा करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है. इसके अलावा क्षेत्र में अच्छी सडके और स्ट्रीट लाइट की सुविधा उपलब्ध कराते हुए नियमित जलापूर्ति उपलब्ध कराने के लिए भी वे काम करेंगे. साथ ही साथ पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करते हुए पार्षद के तौर पर अपनी हर जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.
ऐसे में इन तमाम बातों के मद्देनजर प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग के मतदाताओं द्वारा शिंदे सेना प्रत्याशी परमानंद अहेरवार की दावेदारी का जमकर समर्थन किया जा रहा है. जिसके चलते उनके प्रचार अभियान को क्षेत्र के मतदाताओं की ओर से उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है.

Back to top button