जोन क्र. 2 में 28 दावेदारों ने पीछे लिए नामांकन
प्रभाग क्र. 3, 4 व 7 से पेश की थी दावेदारी

अमरावती /दि.2 – अमरावती मनपा के आगामी चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया के तहत आज शुक्रवार 2 जनवरी को नामांकन वापसी का अंतिम दिन रहा. जिसके चलते शहर के 22 प्रभागों हेतु तय किए गए सातों क्षेत्रीय कार्यालयों में आज नामांकन पीछे लेने के इच्छुक दावेदारों की अच्छी-खासी भीड उमडी. जिनमें विशेष तौर पर किसी राजनीतिक दल द्वारा टिकट काट दिए जाने के चलते निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन प्रस्तुत करनेवाले दावेदारों की संख्या सबसे अधिक रही. इसके तहत नया तहसील कार्यालय स्थित मनपा जोन कार्यालय क्र. 2 में प्रभाग क्र. 3, 4 व 7 से नामांकन प्रस्तुत करनेवाले 28 दावेदारों ने आज अपने नामांकन पीछे ले लिए है. जिसमें से प्रभाग क्र. 7-ड से दावेदार रहनेवाले वैभव बजाज ने गत रोज ही अपना नामांकन पीछे लिया था. वहीं आज नामांकन वापसी का समय समाप्त होने से पहले इस जोन में शामिल तीन प्रभागों से चुनावी मैदान में रहनेवाले 27 दावेदारों ने अपने नामांकन पीछे लिए. जिसके चलते जोन क्र. 2 में तीनों प्रभागों के प्रत्याशियों की आज अच्छी-खासी भीडभाड लगी रही. बता दें कि, इस प्रभाग से कुल 128 नामांकन दर्ज हुए थे. जिसमें से 28 नामांकन पीछे ले लिए गए है.
* प्रभाग क्र. 3 नवसारी से 9 नामांकन पीछे
प्रभाग क्र. 3 नवसारी की अ-सीट से वंदना शंकर मांडवे, ब-सीट से शैलेश अमृते, विनोद उर्फ श्याम पाध्ये, विशाल डहाके, क-सीट से योगिता बोंडे, पूजा अटालकर, सारिका कुलकर्णी, स्वाती जावरे तथा ड-सीट से आनंद दरणे द्वारा आज अपने नामांकन पीछे लिए गए.
* प्रभाग क्र. 4 जमील कालोनी-लालखडी से 9 दावेदारों ने खींचे कदम
मुस्लिम बहुल क्षेत्र रहनेवाले प्रभाग क्र. 4 जमील कालोनी-लालखडी की अ-सीट से रिजवाना बानो आरीफ पटेल, ब-सीट से फरजाना परवीन, हाजरा सुलताना, क-सीट से शाजीया तरन्नूम, जेहरुनिस्सा शकील, शगुफ्ता परवीन तथा ड-सीट से अ. वसीम अ. माजीद, जलील खान आजम खान, मेराज खान पठान ने अपने नामांकन पीछे लिए है.
* प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम से 10 नामांकनों की वापसी
प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम से कुल 10 दावेदारों ने आज अपने नामांकन पीछे लिए. जिनमें अ-सीट से रेखा यादव, भारती पारोचे, अनिता रायबोले, क-सीट से कोमल आहुजा, शीतल वाघमारे, मोनिका उमक तथा ड-सीट से संजय अग्रवाल, आत्माराम पुरसवानी, वैभव बजाज, दाउद गफ्फार शेख द्वारा नामांकन पीछे लिए गए.





