रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी का पदग्रहण समारोह

नवनियुक्त पदाधिकारियों ने स्विकारा पदभार

अमरावती/दि.22 – रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी की नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदग्रहण समारोह का हाल हि में आयोजन किया गया था जिसमें ओमप्रकाश लालवानी ने अध्यक्ष व गिरीष गगलानी नेें सचिव पद का पदभार स्विकारा इस समय रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3030के डिजीई (26-27) डॉ. राजेश पाटिल प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
पदग्रहण समारोह की शुरूआत श्राविका बूटे के शास्त्रीय नृत्य से गणेश वंदना द्वारा हुई उसके पश्चात साल 2024- 25 के अध्यक्ष पवन लढ्ढा ने अपने कार्यकाल में किए गए बेहतरीन प्रकल्पों की जानकारी दी. और उसके बाद अपना पदभार क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश लालवानी को सौंपा. नई कार्यकारिणी के पदाधिकरियों व सदस्योें को साल 2026-27 के लिए प्रांतपाल राजेश पाटिल ने अपने हातो पिन लगाकर स्वीकृति दिलाई इस दौरान श्रीकांत राउत ने नए सदस्यों का परिचय दिया और मुख्य अतिथि राजेश पाटिल के हस्ते पिन लगाकर उनका स्वागत किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. राजेश पाटिल ने संबोधित करते हुए कहां कि रोटरी क्लब का सदस्य बनकर तन- मन -धन से समाज सेवा करने वालो को ईश्वर भी सफल बनाता है. उनके संबोधन के बाद डिस्ट्रिक्ट 3030 के वर्ष 2025-26 के प्रांतपाल ज्ञानेश्वर शेवाले के नेतृत्व में अध्यक्ष ओमप्राकश लालवानी, सचिव गिरीष गगलानी, पवन लढ्ढा, कोषाध्यक्ष श्रीकांत राउत, उपाध्यक्ष समीर संघाणी, सयुक्त सचिव आदित्य उमक, क्लब ट्रेनर अजय टावरी, सतीश परदेसी, प्रशांत व्यास, सागर बुटे, सूरज तारेकर, मनीष चावंडे, विजय माथने, निरज उपाध्याय, सकेत तारेकर, ने पदभार स्विकारा.
कार्यक्रम का संचलान सागर बुटे और सुरज तारेकर ने किया पदग्रहण समारोह में आनंद साठे, सचिन देशमुख, निलेश परतानी, नंदकिशोर राठी, के साथ रोटरी इंद्रपुरी के पूर्व अध्यक्ष, सदस्य, रोटो किड्स, रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी के दत्तक ग्राम माहुली चोर के गजानन चौेरे एवं ग्रामवासी उपस्थित थे.

विविध सरहानिय उपक्रमो का आयोजन
गत वर्ष 2024 में क्लब द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण, महिला सशत्तिकरण, समाज के विभिन्न वर्गो में आपसी सद्बभावना बढाने, शहर के विभिन्न व्यवसाय को एक मंच पर लाने, शहर की विभिन्न सेवाभावी संस्थाओं जैसे संत अच्चुत महाराज हार्ट हॉस्पिटल में 6 बडे बेड देने का काम जैसे विविध सेवाभावी सरहानिय उपक्रमों का आयोजन किया गया.

Back to top button