अंबादेवी पालखी मार्ग का सौंदर्यीकरण का लोकार्पण

पूर्व सांसद राणा सहित मान्यवरों की उपस्थिति

* दशहरा की पालखी से ठीक पहले हुआ कार्यक्रम
अमरावती /दि.3- अंबादेवी- एकवीरा देवी पालखी मार्ग को और खूबसूरत बनाया गया है. जिसका लोकार्पण विजयादशमी के मौके पर मान्यवरों के हस्ते उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया. इस समय पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, दै. अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्र्रवाल, एड. प्रशांत देशपांडे प्रमुखता से उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, शिलांगन रोड कहे जाते मार्ग को अब अंबादेवी पालखी मार्ग कहा जाता है. विजयादशमी पर अंबा और एकवीरा देवी की उत्सव मूर्तियों को पालखी में रखकर सीमोल्लंघन शोभायात्रा भव्य रूप में निकलती है. गुरूवार को पालखी शोभायात्रा के ठीक पहले सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया गया. इस समय पूर्व नगर सेवक स्वाती कुलकर्णी, अजय सारस्कर, चंद्रशेखर कुलकर्णी, सुनील काले, सुनील खराटे, सूरज मिश्रा, बीजेपी नेता मिलींद बांबल, वाईएसपी नेता पराग चिमोटे और अन्य की उपस्थिति रही. अंबा माता और एकवीरा माता के जयघोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा था.

Back to top button