डॉ. भावना सोनटक्के के ‘देवी हॉस्पीटल’ का उद्घाटन
परिवार के वरिष्ठों के हस्ते लोकार्पण

*अत्याधुनिक सुविधाओं से लैंस है अस्पताल
अमरावती/दि. 1 -शहर की सुविख्यात स्त्रीरोग तज्ञ डॉ. भावना सोनटक्के कासट के ‘देवी हॉस्पीटल’ का गुरूवार को परिवार के वरिष्ठ शाम सुंदर कासट व मंगला कासट तथा वैकुंठ सोनटक्के एवं मंदाकिनी सोनटक्के के करकमलो द्वारा विधि विधान के साथ पुजा अर्चना कर लोकार्पण किया गया.
बडनेरा मार्ग पर स्थित बजाज कुशल ऑटो के पास स्थित ‘देवी हॉस्पीटल’ अत्याधुनिक सुविधा से लैंस है. जहां पर स्त्री चिकित्सा व कैंसर निदान के साथ स्त्रीरोग व प्रसूति, महिलाओं से संबधित कैंसर ,ब्रेस्ट क्लिनिक, कैंसर क्लिनिक, सोनोग्रॉफी, युरोगायनिक से संबंधित सेवाओ का लाभ एक ही छत के नीचे मिलेगा. डॉ. भावना कासट एपेक्स हॉस्पीटल के माध्यम से शहर में विगत 15 वर्षो से सेवा दे रही है. अब इसी अस्पताल को ‘देवी हॉस्पीटल’ के रूप में स्थानांतरीत किया गया है.
इस अस्पताल में गायनेकोलॉजी, वीमेंन कैंसर, यूरोगायनेकोलॉजी, व हाईरिस्क ऑब्सेस्ट्रिस की सुविधाए उपलब्ध रहेगी इस अस्पताल े का संचालन 15 वर्षो का अनुभव रखनेवाली व उच्च विद्या विभूषित डॉ. भावना सोनटक्के कासट द्वारा किया जाएगा. उन्हें एमबीबीएस, डीएनबी व एमएनएएएमएस, (ऑब्सेस्ट्रिस, गायनेकोलॉजी) की पदवी प्राप्त है.उन्होंने जीसीआरआई (गुजरात) से गायनेकोलॉजीकल ओकोंलॉजी में दो साल की फेलोशिप कि है. तथा वे गायनेक ओकों सर्जन, ब्रेस्ट सर्जन, युरोगायनेकोलॉजीस्ट ऑब्स्टेट्रिशियन व गायनेकोलॉजीस्ट है. वे सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में सीनियर गायनीक सर्जन व यूरोगयनेकोलॉजीस्ट के रूप में सेवा दे रही है.
वह शहर की पहली ऐसी डॉक्टर है जो महिलाओं के कैंसर से जुडी बीमारीयों का निराकरण करती है. उन्होंन अब तक 12 हजार से अधिक मरीजो की सेवा की है. साथ ही 5 हजार से अधिक केसेस को स्वयं हैंडल कर उन्हें उपचार का लाभ दिया है. उनका महिलाओं में बढतें कैंसर के प्रति रूझान और वैद्यकिय सेवा वर्तमान में भी जारी है. इसके अलावा उन्होंने केरला, पीडीएमएमसी में भी अपनी सेवाए दी है. इसके अलावा स्थानीय विद्यार्थियों को सहायक प्राध्यापक के रूप में शिक्षित भी किया है. उन्होंने गुजरात के कैंसर एंड रिसर्च सेंटर सें फेलोशिप भी प्राप्त की है. वर्ष 2022 में वह चैन्नई के ब्रेस्ट सेंटर में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत रही थी. उन्होंने कई सामाजिक वह वैद्यकिय उपक्रमों द्वारा शहरवासियों को सेवाए देने का प्रयास किया है.
उनके अस्पताल के उद्घाटन समारोह में परिवार के सदस्य रितेश कासट, इंटेरियर डिजाइंनर, राहुल कासट, रितीेका कासट, आराध्या कासट, अनिष्का कासट, ओमप्रकाश बियाणी, विजय कुमार बियाणी, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलु शेखावत, डॉ. प्रसन्ना राठी, डॉ. सोमवंशी, डॉ. अतुल यादगिरे, रक्तदान समिति अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, डॉ. जागृती शहा, सोनीया तापडिया, आलोक तापडिया, सरला तापडिया, कल्पना कासट, मोहन कासट, श्रीनिवास कासट, निर्मला कासट, वर्षा भोयर, नीता डागा, कोमल बद्रे, डॉ. पुष्पा जूनघरे, डॉ. राजेंद्र सोलंके, डॉ. बोबडे मॅडम, डॉ. शेंडे, डॉ. तनवीर शेख, मोहन जाधव, आनंद इंदानी, डॉ. उल्लास संघई, डॉ. जामठे, पूर्व सासंद नवनीत राणा विधायक सुलाभा खोडके, डॉ. रिद्धेश मुधडा दंम्पति, राधिका दंम्माणी, पूर्व पार्षद प्रदीप दंदे, भूषण बनसोड, गोकुलेश दम्माणी, रामेश्वर अभ्यंकर, बजरंग चांडक, धीरज गांधी, विनोद जाजू, शरद कासट, ब्रजेश दम्माणी, निलेश दम्माणी, विठ्ठलदास मोहता, सहित शहर के गणमान्य नागारिकों ने उपिस्थत रहकर कासट परिवार शुभकामनाणा दी.





