राष्ट्रीय स्तरीय अकादमी का उद्घाटन एवं सांस्कृतिक कला महोत्सव

उत्तरप्रदेश में भव्य और अत्यंत सफल आयोजन

* प्रतिष्ठित बालगंधर्व कला अकादमी परिवार की पहल
मुंबई/दि.28 -भारतवर्ष की सर्वोच्च प्रतिष्ठित संस्थान बालगंधर्व कला अकादमी परिवार, मुंबई द्वारा बरेली में राष्ट्रीय स्तरीय नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताओं का भव्य और अत्यंत सफल आयोजन प्रभावे ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें देशभर से आए उत्कृष्ट नर्तकों एवं गायकों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से मंच को मंत्रमुग्ध कर दिया. राष्ट्रीय बालगंधर्व सांस्कृतिक कला महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस नृत्य प्रतियोगिता का संचालन प्रतिष्ठित संस्थान बालगंधर्व कला अकादमी परिवार, मुंबई के प्रबंध संचालक किशोर कुमार के निर्देशन में सम्पन्न हुआ, जिनके नेतृत्व में विभिन्न भारतीय कलाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने का यह प्रयास बरेली की सांस्कृतिक यात्रा में एक ऐतिहासिक अध्याय बन गया.
कार्यक्रम का आयोजन बरेली के अत्याधुनिक और सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं से सुसज्ज वैगमाइन एंटरप्राइजेस अर्बन हाट के प्रभावे ऑडिटोरियम में किया गया, इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बरेली, लखनऊ, रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत के तमिलनाडु से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया.करीब 250 प्रतिभागियों ने क्लासिकल, कंटेम्परेरी, सेमी-क्लासिकल, फ्यूजन, वेस्टर्न और फोक शैलियों में अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें ऊर्जा, भाव, लय और उत्कृष्ट नृत्त-तकनीक का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला. निर्णायक मंडल के सूक्ष्म मूल्यांकन के आधार पर घोषित परिणामों में सोलो कैटेगरी में प्रथम स्थान तमिलनाडु की मिस मैथ्रा और मिस अनिता ने प्राप्त किया.
निर्णायक मंडल ने अत्यंत निष्पक्षता और संगीत की गहरी समझ के साथ प्रत्येक प्रस्तुति का मूल्यांकन किया. जूरी में शिवानी बेदी, शुभी गुप्ता और वैगमाइन एंटरप्राइजेस के डायरेक्टर विभोर गोयल उपस्थित रहे. इस प्रतियोगिता के चयन और मूल्यांकन की जिम्मेदारी नृत्य विशेषज्ञ आयुष अग्रवाल ने निभाई. कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा सहभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. कार्यक्रम के अंत में बालगंधर्व कला अकादमी परिवार, मुंबई का विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिसने वर्षों से भारतीय कला-संगीत के संरक्षण, प्रोत्साहन और युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया है.

Back to top button