पार्डी गांव के प्रवेशद्वार का उद्घाटन
निंभोरकर परिवार ने कि प्रवेशद्वार की निर्मीती

मोर्शी/दि. 23 – समीपस्थ पार्डी गांव में निंभोरकर परिवार द्वारा स्व. शारदाताई व स्व. दोमोरदराव निंभोरकर के स्मृति में स्वयं खर्च से प्रवेशद्वार कि निर्मीती कि गई. प्रवेशद्वार का भूमिपुजन भाजपा अमरावती ग्रामीण उपाध्यक्ष प्रवीण राउत के हस्ते किया गया था.
प्रवेशद्वारा का उद्घाटन समारोह 17 अगस्त को संपन्न हुआ. प्रवेशद्वार का उद्घाटन पूर्व जिप सदस्य संजय घुलक्षे के हस्ते किया गया इस समय गावं की सरपंच वर्षा वानखडे,ग्रामसेव माधुरी देवघरे, उपसरपंच प्रवीण ठवली, जिप उच्च माध्यमिक शाला के मुख्यध्यापक किशोर धावडे, मोर्शी शहर भाजपा अध्यक्ष राहुल चौधरी, रूपेश निभोरकर व पार्डी ग्रामवासी बडी संख्या मे उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह को सफल बनाने उमेश निभोरकर, हनुमंत निभोरकर, नतीन निंभोरकर, रूपेश निंभोरकर तथा सभी निभोरकर परिवार ने अथक प्रयास किए.





